रानी अवंतीबाई की प्रतिमा खंडित करने के मामले को लेकर बैठक सम्पन्न 12 को निकालेंगे आक्रोश रैली जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिला प्रारंभ उपार्जन में कोई गड़बड़ी न हो प्रशासन हुआ अलर्ट विगत दिनो हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनारा में स्थित अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में जिला मुख्यालय स्थित रामा बापू मोती गार्डन में अवंतीबाई लोधी महासभा के अध्यक्ष सहजलाल उपवंशी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लिल्हारे एवं मुकेश माहुले की प्रमुख उपस्थिति में ग्रामीणो की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 दिसम्बर मंगलवार को जिला मुख्यालय में ग्रामीणो द्वारा आक्रोश रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा। ज्ञात हो कि करीब 15 दिन पूर्व रतनारा गांव में अमर शहीद रानी वीरांगना अवंतीबाई की लगभग 15 फीट ऊंची प्रतिमा का चढ़कर अज्ञात तत्वो के द्वारा किसी भारी वस्तु से प्रतिमा के चेहरे को खंडित किया गया था। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित १७ पदों के लिये मतदान २० दिस बर को किया जाएगा। अधिवक्ता संघ के द्वि-वार्षिक चुनाव को लेकर ७ दिस बर से नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन फार्म जमा करने के पहले दिन जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रवेश मलेवार ने इस बार भी अध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन फार्म जमा किया है। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि ९ दिस बर को शाम ४ बजे तक है। इसी दिन ४ बजे से ५ बजे तक फार्म की स्कुटनी की जावेगी। इस चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष शुक्ला को बनाया गया है। निर्वाचन के बाद भी निर्वाचन जैसी निगरानी के लिए तैयारी पूरी की जा रही है। गत दिवस मंगलवार को कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने उपार्जन सम्बन्धी कार्यो की निगरानी से लेकर खरीदी तक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। निर्देशों के पालन में सभी एसडीएम द्वारा किसानों के साथ उनकी समस्याओं उपार्जन से जुड़े अमले के साथ बैठक की जा रही है। इसके अलावा एसडीएम बैहर श्री विवेक केवी द्वारा सालेटेकरी सहित अन्य चैक पोस्ट पर तैनात अमले तथा वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वही बिरसा तहसीलदार नायब तहसीलदार एसडीओ तथा अन्य अधिकारियों ने किसानों से उपार्जन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं सम्बन्धी बैठक आयोजित की। वही वारासिवनी एसडीएम कामिनी ठाकुर ने भी नोडल अधिकारियों और अमले के साथ बैठक की। शहर मु यालय स्थित हनुमान चौक में गुरूवार की सुबह ट्रक की टक्कर से ५६ वर्षीय महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला लक्ष्मी पति चेतन मेश्राम निवासी एकोड़ी थाना वारासिवनी को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर रिफर कर दिया गया। घाायल महिला को उसके पजिनों ने शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। घटना संबंध में घायल महिला के पुत्र रवि मेश्राम ने बताया कि मां लक्ष्मी बाई मजदूरी का काम करती है। जो गुरूवार की सुबह रोज की तरह घर से बालाघाट मजदूरी के लिये आई थी। सुबह करीब १० बजे वह किसी व्यक्ति के साथ बाईक से हनुमान चौक ओर जा रही थी तभी एक ट्रक चालक ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आने पर स्थानीयजनों ने ए बुलेंस को सूचना देकर महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है।