मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 08 और 09 दिसंबर को एफआरआई में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर आयोजन स्थल पर की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 08 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे जबकि गृहमंत्री अमित शाह 9 दिसंबर को समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत अभी 3 लाख करोड़ के करार किए जा चुके हैं जबकि 44 हजार करोड़ के करारों की ग्राउंडिंग हो चुकी है। शासकीय आवास परिसर में पिछले वर्ष पहली बार ट्यूलिप की 4 प्रजातियों के 400 बल्ब से प्रारंभ कर इस वर्ष ट्यूलिप की 17 प्रजातियों के 4000 बल्ब तक के रोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। साथ ही परिसर में विभिन्न औद्यानिक कार्यों का निरीक्षण करते हुए सब्जी उत्पादन मशरूम उत्पादन मौन पालन के कार्यों के साथ ही विभिन्न प्रजाति के पुष्पों का अवलोकन भी किया। इस दौरान उद्यान प्रभारी से ट्यूलिप उत्पादन की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आगामी वर्षों में इसके व्यवसायिक उत्पादन की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में धरने पर बैठे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखा। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लंबे समय से गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर बकाया है। कल इन्वेस्टर समिट की शुरुआत होने जा रही है.. यह इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम 2 दिन का होगा।.. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी का 10 बजकर 20 मिनट पर भारतीय सैन्य अकादमी के हेलीपैड पर आगमन होगा। साथ ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह सम्मेलन में करीब ढाई से तीन घंटे देश और दुनिया के उद्योगपतियों के साथ रहेंगे। देहरादून में शुरू हो रहे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आवास विभाग के माध्यम से बहुत से निवेशक शामिल रहे हैं। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कुछ निवेशकों द्वारा निवेशक सम्मेलन में भी एमओयू साझा किये जायेंगे। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज की बैठक में लगभग 10 हजार 500 करोड़ रूपये के निवेश से संबंधित एमओयू साझा किये गये हैं जिनमें अधिकांश की ग्राउन्डिंग भी की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 8 दिसम्बर से प्रारम्भ होने जा रहे इन्वेस्टर्स समिट में अन्य निवेशक भी प्रतिभाग करेंगे। हरिद्वार के मेला अस्पताल में प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक शुरू किया गया है। यहां सप्ताह में एक दिन ओपीडी में डॉक्टर ट्रांसजेंडर्स की समस्याओं को सुनते हैं और उन्हें दवा देते हैं। पिछले कई दिनों से ट्रांसजेंडर वर्ग से जुड़े लोगों की मांग चली जा रही थी। जिसके बाद ट्रांसजेंडर ओपीडी की शुरुआत हरिद्वार के मेला अस्पताल से की गई है। हालाकि शुरुआत में ज्यादा ट्रांसजेंडर मरीज इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे मरीजों को इस सुविधा के बारे में जानकारी मिलेगी वे इलाज के लिए पहुंचने लगेंगे।