भांडेर से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक फूल सिंह बरैया ने अपना वादा निभाया है । उन्होंने अपने वादे के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर उन्होंने अपना मुंह काला कराया । गुरुवार को भी अपने समर्थकों के साथ 74 बंगाल स्थित निवास से राजभवन के लिए निकले जहां रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस ने उन्हें बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे । दिग्विजय सिंह ने फूल सिंह बरैया का समर्थन करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में वैलेट पेपर में कांग्रेस की जीत हुई है । लेकिन ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के चलते कांग्रेस हार गई इसलिए ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के विरोध के चलते हुए फूल सिंह बरैया को काला टीका लगाकर उनका समर्थन कर रहे हैं । और वह जनता की लड़ाई इसी तरह लड़ते रहे इसके लिए पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है ।