Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Dec-2023

मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव हो गए नतीजे भी आ गए है। इस चुनाव में भाजपा को भारी बहुमतो के साथ जनता एक भी फिर सत्ता पर बैठाती है। प्रदेश की वो जनता जिसने भाजपा को 163 सीटों पर लाकर खड़ा किया। आज वही जनता शासकीय सत्ते गल्ले की दूकान में गरीब जनता थोड़ा सा राशन पाने के लिए घंटो लाईन में लग रहा है और जब उसका नंबर आता तो उसे पता चलता है कि सर्वर ख़राब है. सर्वर के चक्कर में आम जनता अपना काम धंधा छोड़कर राशन दुकानों का चक्कर लगा रही है लेकिन सर्वर ख़राब होने की वजह से उसे राशन नहीं मिल पा रहा है। वंही दुकादर भी सर्वर बंद के चलते लोगो को राशन देने में असमर्थता दिखा रहा है। जबलपुर के धनवंतरी नगर में रहने वाले एक वकील के घर के बाहर पहुंचे अज्ञात बदमाश ने एक के बाद एक चार बार फायरिंग की । हालांकि चारो बार फायर होने से पहले पिस्टल फंस गई। फायरिंग के समय वकील ने अपने आपको बचाते हुए हमलावरों को बाल्टी फेंक कर मारा। जाते-जाते आरोपीयों ने वकील रवि सिन्हा को धमकी दी है कि इस बार तेरी किस्मत अच्छी है पर अगली बार नहीं बचेगा। घटना की जानकारी रवि सिन्हा ने धनवंतरी नगर पुलिस चौकी को दी है जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा मीणा की हत्या के विरोध में बुधवार को करणी सेना के पद अधिकारियों ने नेशनल हाईवे जाम करके विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूम छपती भी देखने को मिली इसके बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लियाजानकारी के अनुसार करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कटंगी बायपास में एकत्रित हो कर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या करने वालों का एनकाउंटर करने की मांग करते हुए प्रदर्शन और चकाजाम करने लगे आन ड्यूटी कर रहे एएसआई राम कुमार बड़कड़े की हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई। गुरुवार की सुबह ड्यूटी करने के लिए राम कुमार बड़कड़े बूढ़ी खेरमाई पहुंचे थे। ड्यूटी करने के दौरान उन्हें सुबह सीने में तेज दर्द उठा और वह अचानक बेसुध हो गए। साथी पुलिस कर्मचारी तुरंत उन्हें लेकर नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां भर्ती करने से पूर्व चिकित्सकीय जांच में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।