Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Dec-2023

1. मुख्यमंत्री शिवराज का हुआ छिंदवाड़ा आगमन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज हवाई पट्टी इमलीखेड़ा छिन्दवाड़ा आगमन हुआ इस दौरान संभागीय आयुक्त अभय कुमार वर्मा आईजी उमेश जोगा डीआईजी सचिन अतुलकर कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी विनायक वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों और लाडली बहनों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं फूलमालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया। 2. शिवराज ने छिंदवाड़ा को दिया विकास का वचन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से दशहरा मैदान पहुंचे जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिए। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कार्यकर्ता भाई बहनों और सातों विधानसभा प्रत्याशियों तुम्हे निराश होने की जरूरत नहीं है मैं साथ खड़ा हूं पूरी भारतीय जनता पार्टी साथ खड़ी है। सीएम चौहान ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा की जनता को विकास की गारंटी का वचन देता हूं। सीएम चौहान ने कहा कि मेरे छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता बहनों भाइयों मैं ये जीत तुम्हें समर्पित करने आया हूं। मैं कितना सौभाग्यशाली हूं कि इतनी बहनों को भाई कितने भांजे भांजियों का मामा हूं इस पद से बड़ा मेरे लिए और कोई पद नहीं है स्वर्ग का सिंहासन भी बेकार है और यह कमिटमेंट भी छिंदवाड़ा के माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश के भाई बहनों भांजे भांजियों से करता हूं कि जब तक सांस चलेगी मैं आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा क्योंकि जनता ही अपनी भगवान है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आमजन सहित भाजपा के सातों विधानसभा के प्रत्याशी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 3. मुख्यमंत्री ने मर्सकोले परिवार के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पोला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के बाद छिंदवाड़ा शहर के वार्ड क्रमांक-20 रेलवे रैक पॉइंट पातालेश्वर में रहने वाले मोहन मर्सकोले के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ जमीन पर बैठकर सादा भोजन किया। सीएम चौहान के घर में प्रवेश करते ही तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर और पारंपरिक साफा बांधकर उनका मर्सकोले और उनके परिजनों ने आत्मीय स्वागत किया और सीएम चौहान को अपने हाथों से खाना खिलाकर भोजन की शुरुआत की। मर्सकोले परिवार द्वारा मुख्यमंत्री भैया के लिए मक्के की रोटी बाजरे की रोटी ज्वार की रोटी भिंडी की सब्जी टमाटर की चटनी आदि भोजन में बनाये थे जिनका स्वाद मुख्यमंत्री चौहान ने भी उतने ही अपनेपन से चखा। 4. कल प्यासे रहेंगे एक दर्जन से अधिक वार्ड कल 12 बजे से 4 बजे तक विद्युत कम्पनी द्वारा मेंटिनेंस प्रस्तावित है। जिससे जम्हूडीपंडा इन्टेक वेल पम्प बंद होने से इस बीच शिक्षक कॉलोनी ढिमरी ढाना सारसवाड़ा खापाभाट कूकड़ा जगत सर्वोत्तम नगर क्षेत्र लहगड़ुआ सोनाखार बोहता कुसमेली अजनिया परतला पोआमा बोरिया सोनपुर सिवनीप्राणमोती सहित अन्य वार्डों में पेयजलापूर्ति प्रभावित होगी। 5. हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां होमगार्ड स्थापना दिवस होमगार्ड कार्यालय में आज होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस समारोह कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट छिंदवाड़ा में राहुल सिंह राजपूत आयुक्त नगर निगम छिंदवाड़ा के मुख्य अतिथि में उमंग व हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। परेड में होमगार्ड जवानों के दो प्लैटिनो द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई जिसमें परेड कमांडर गणेश कुमार धुर्वे द्वारा परेड की निरीक्षण कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानिदेशक अग्निशमन गृहरक्षक भारत सरकार दिल्ली एवं अरविंद कुमार महानिदेशक सुरक्षा होमगार्ड तथा आपदा प्रबंधन मध्य प्रदेश के संदेशों का वाचन किया गया मुख्य अतिथि द्वारा होमगार्ड विभाग की सेवाओं तथा कर्तव्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी गई साथ ही उल्लेखनीय कार्य किए जवानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि एवं जिला सेनी द्वारा कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्व को यादगार बनाया गया। 6. तेज रफ्तार वाहन की आमने सामने भिड़त दो मौत दो घायल सिवनी रोड स्थित श्रीजी रिसोर्ट के सामने एक छोटा हाथी और कार की टक्कर से चार लोग घायल हो गए जिसमें दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गलत दिशा में आ गई जहां सामने से आ रहे छोटा हाथी से भिड़ंत हो गई घटना में दो की मौत हो गयी वही एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। साथ ही सड़क पर चल रही एक स्कूटी सवार महिला भी घटना की चपेट में आने से चोटिल हो गई। जानकारी है कि कार सिवनी से आ रही थी जो कि बगैर नम्बर प्लेट की थी। पुलिस ने मामला दर्ज जांच में लिया है। 7. डिवाइडर से टकराने पर युवक की मौत पांढुरना विकासखंड के ग्राम टेमनी कला के तीखे मोड़ के बाद लगने वाली पुलिया पर अत्यधिक गति होने के कारण मोटरसाइकिल सवार देवांशु पिता जगदीश धुर्वे नियंत्रण नहीं रख पाया और तेज गति से पुलिया के सीमेंट के डिवाइडर से जा टकराया टक्कर इतनी जोरदार थी कि देवांशु के सर एवं हाथ में गंभीर चोट आ गई राहगीरों की मदद से देवांशु को सिविल अस्पताल लाया गया डॉक्टरों के 2 घंटे के प्राथमिक उपचार के दौरान सर पर गंभीर चोट होने के कारण घायल ने दम तोड़ दिया।