हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वॉ होमगार्ड एवम नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस नेशनल लोक अदालत शनिवार को प्रचार के लिये वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना क्रांतिवीर अमर शहीद टंट्या मामा की पुण्यतिथि मनाई गई बालाघाट में होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना के उपलक्ष्य पर 77वॉ होमगार्ड दिवस होमगार्ड लाइन में परेड के साथ मनाया गया जहा बालाघाट जिले में होमगार्ड जवानों ने कदम से कदम मिलाकर परेड लाइन ग्राउंड में मुख्य अतिथिमुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस रणदा एवम बालाघाट डिस्ट्रिक कमांडेड रजनी कटिक ने परेड की सलामी ली मुख्य आतिथ्य जिला सीईओ डीएस रणडा परेड का निरीक्षण किया एवम मुख्य अतिथि द्वारा संदेश वाचन किया गया वहीं डिस्ट्रिक कमांडडेड द्वारा बालाघाट जिले में आपदा प्रबंधन से लेकर बचाव राहत एवं आपदा उपकरण को भी देखा गया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्षन में शनिवार को जिला न्यायालयों/तालुका न्यायालयों श्रम न्यायालयों कुटुम्ब न्यायालयों तथा अन्य न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक विद्युत श्रम जलकर संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेषन प्रकरणों सहित सभी प्रकार के मामले निराकरण हेतु रखे जायेगें। नेशनल लोक अदालत के वृहद प्रचार-प्रसार के लिये प्रधान जिला एवं सत्र न्या्याधीश व समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र थपलियाल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को जिला न्यायालय परिसर से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। क्रांतिवीर अमर शहीद टंट्या मामा की 134 वीं पुण्यतिथि आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर क्रांतिवीर अमर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बड़े देव की पूजा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। सर्व आदिवासी समाज के द्वारा डॉक्टर श्याम सिंह कुमरे आईएएस पूर्व कलेक्टर सचिव मध्य प्रदेश शासन को गमछा पहनाकर सम्मान किया गया बुधवार को कलेक्टर डा. गिरिश कुमार मिश्रा ने लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिले के 142 धान खरीदी केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान डॉ. मिश्रा द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में नमी मापक यंत्र तौल काटा बिजली इंटरनेट आदि के साथ-साथ धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओ के लिए पानी बैठक की उचित व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर पंजीयन की स्थिती की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपार्जन में नियंत्रण के लिए चैक पोस्ट और किसानों का सत्यापन पर फोकस होना आवश्यक है। साथ ही स्लॉट बुकिंग धान खरीदी के संबंध में की जाने वाली संधारण पंजी का भी निरीक्षण करते हुए बारदानों की जानकारी संकलित करने के लिये गुगलशीट बनाने के भी निर्देश दिए गए। बालाघाट एक बार फिर ठंड के आगोश में आया और यहां पर दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुये बंगाल में आये मिचोंग तूफान का असर तमाम जगह पहुंच रहा हैं। जिससे बारिश के आसार बन रहे हैं। हालांकि एक दिन पहले से ही आसमान में बादल छाये रहे। बीती रात में कही-कहीं पर हल्की बूंदा बांदी हुई। सुबह के दौरान भी इसी तरह से कुछ स्थानों पर बुंदाबांदी हुई। इस दौरान आसमान में बादल पूरी तरह से छाये रहे। जिसके कारण सुरज नहीं निकल पाये और तापमान में गिरावट रही। जानकारी के अनुसार ठंड का प्रभाव एक बार फिर से सामने आया। मौसम में आये बदलाव के कारण ठंड का असर भी बढ़ गया।