बागेश्वर धाम के पीठाधीश और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाले गए विवादित कंटेंट को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है. हाईकोर्ट ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर विवादित टिप्पणी के मामले में यूट्यूब फेसबुक और एक्स को आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने सभी पक्षों से दो सप्ताह में जवाब मांगा है. कोर्ट ने निर्देश देते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े विवादित वीडियो को हटाने की बात कही है व दोबारा ऐसी गलती न हो इसका भी खास ख्याल रखने को कहा गया है. दरअसल उनके एक शिष्य ने पूर्व विधायक के बयान और कंटेंट को आधार बनाकर कोर्ट में याचिका दायर की थी. जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी विनय सक्सेना को हराने के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ अभिलाष पांडे के द्वारा एक आभार रैली निकाली गई और उत्तर मध्य विधानसभा के समस्त मतदाताओं को उन्हें मतदान करने के लिए आभार जताया गया इस मौके पर जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं के द्वारा मंच लगाकर नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर अभिलाष पांडे का स्वागत किया गया .. वही नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर अभिलाष पांडे ने कहां की उत्तर मध्य विधानसभा के मतदाताओं के द्वारा जिस प्रकार से उन्हें मतदान करके विजयी बनाया गया है उसको लेकर उत्तर मध्य विधानसभा की समस्त मतदाताओं का आज एक रैली के माध्यम से आभार जताया गया है वही उत्तर मध्य विधानसभा में आने वाले समय में विकास कार्य किए जाएंगे जहां वह क्षेत्र के लिए नेता नहीं बेटा बनकर आए हैं और क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से क्षेत्र के लिए कार्य करेंगे ...