Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Dec-2023

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या के विरोध में बुधवार को शिवपुरी में भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिवपुरी में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने एक रैली निकाल करके शिवपुरी का बाजार बंद करा दिया। बाजार बंद कराने के दौरान यहां पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं व क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की और बाजार बंद कराया। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर के एडीएम को एक ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा उक्त मामले में हत्या आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग और सीबीआई जांच की मांग की गई। इसके अलावा मृतक परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दिए जाने व परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करने सहित अन्य मांगे इस ज्ञापन में रखी गईं। इस जुलूस के दौरान जिला प्रशासन सतर्क रहा और सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक प्रबंध किए गए थे बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।