समूह की महिलाओं ने धान खरीदी के लिये १० लाख की एफडी कराने के निर्देश का जताया विरोध भ्रम फैलाकर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीता चुनाव-सुरजीत सिंह संविधान विरोधी बयानबाजी करने वाले पर कार्यवाही करने की शिकायत शासन द्वारा किसानों की धान को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिये १ दिसम्बर से तिथि निर्धारित की है। गत वर्ष स्व-सहायता समूह की महिलाओं को धान खरीदी का कार्य दिया गया था। लेकिन इस बार समूह की महिलाओं को धान खरीदी नहीं करने पहले आदेश नहीं दिया गया था। जिससे समूह की महिलाओं ने पूर्व में धान खरीदी करने दिये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। लेकिन अब शासन द्वारा धान खरीदी करने दिया जा रहा है लेकिन समूह को १० लाख रूपये पहले एफडी कराने निर्देश जारी किया गया है और खाते में २ लाख रूपये जमा रहना चाहिए। इस आदेश का समूह की महिलाओं ने विरोध करते हुये मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच ज्ञापन देकर इस निर्देश को वापस लेने मांग की है। विधानसभा चुनाव में जिले व प्रदेश के मतदाता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर प्रदेश में प्रचंड बहुमतों से पुन: भाजपा की सरकार बनाया है इसके लिये सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि जिले में ६ विधानसभा क्षेत्रों में ४ पर भाजपा की हार हुई है। हम जनता द्वारा दिये जनादेश को स्वीकर करते है। उन्होंने बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे व पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पर चुनाव में जनता के बीच मशीनों में अदला-बदली व डाक मतपत्रो में गड़बड़ी करने सहित अन्य नकात्मकता बातें कर भ्रम फैलाकर चुनाव जीता गया है। उन्होंने कहा कि अनुभा मुंजारे द्वारा वर्ष २०१३ के चुनाव में बिजली बंद कर मशीन में गड़बड़ी कर गौरीशंकर पर चुनाव जीतने व प्रशासन द्वारा गणना पत्रक नहीं दिये जाने बच्चों जैसी बातें कर जनता को भ्रमित किया गया है। उन्होंने कहा कि कंकर मुंजारे द्वारा १०० मशीनों में अदला-बदली करने का जो आरोप लगाया है उसे सिद्ध करें। सोशल मीडिया पर संविधान के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ संविधान प्रेमी युवाओं ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले चांगोटोला थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान युवाओं ने चेतावनी दी कि 4 दिन में कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान बताया गया कि क्रांतिकारी अंकुश चौहान की पोस्ट में पिंटू चौहान नामक फेसबुक आईडी से कमेंट कर संविधान में बदलाव की बात किया गया है जिससे संविधान प्रेमियों में आक्रोश है । चांगोटोला थाना अंतर्गत गुडरू निवासी बसेने दम्पति ने मारपीट के एक मामले में चांगोटोला पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देकर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। है। इस दौरान पीडि़ता चंद्रकला पति जयचंद बसेने ने बताया कि उनके जेठ एवं उनके पुत्र ने बेवजह गाली देकर मारपीट की है। जिसकी शिकायत थाना में करने पर भी पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ 323 506 के तहत मामला दर्ज किया लेकिन १५ से अधिक दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक चांगोटोला पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार नहीं किया है।