Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Dec-2023

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां CM पुष्कर सिंह धामी ने ली बैठक सीएम पुष्कर सिंह धामी शासकीय आवास पर देहरादून में होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की है । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उत्तराखण्ड आने वाले अतिथियों के उचित रहन-सहन की व्यवस्था के साथ ही इन्वेस्टर्स समिट की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड़ के दिलाराम चौक पर स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत दिलाराम बाजार में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण किया इस दौरान वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल वन मंत्री सुबोध उनियाल निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा क्षेत्रीय विधायक खजान दास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे है । राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा की भारतीय ध्वज हमारा आन बान और शान है यह ध्वज राष्ट्रपति जी के आशियाने के नजदीक है राजभवन और मंसूरी के रास्ते में है आने जाने वालों को इसे देखकर प्रेरणा मिलेगी। थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव फेरुपुर के एक गन्ने के खेत में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया एवं उच्चधिकारियो को सूचना दी।पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराई जिसमें पता चला की मृतक महेन्द्र पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम डांडी जसोवाला सहसपुर जिला देहरादून है। पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाई कर शव को जिला अस्पताल हरिद्वार की मोरचरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी जिस पर उसके भाई पाल सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। बीते दिनों मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव के जंगलों में पशुओं के लिए चारा लेने गए किसान का खून से लथपथ शव मिलने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद किसानों ने मामले का खुलासा ना होने को लेकर मंगलौर की गुड मंडी परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया वहीं इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि लिब्बरहेडी के जंगलों में पशुओं के लिए चारा लेने गए किसान की हत्या की गई है । जिसका अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है जिसको लेकर आज सैंकड़ों किसान मंगलौर की गुड मंडी परिसर में इकठ्ठे हुए और धरना प्रदर्शन किया ।