क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज ने कहा कि मैं फिलहाल दिल्ली नहीं जाऊंगा मैं कल छिंदवाड़ा जाऊंगा मेरा एक ही उद्देश्य है लोकसभा में 29 की 29 सीटें हासिल करना। उन्होंने कहा कि मोदी जी के गले में 29 कमल के फूलो की माला डालकर मध्यप्रदेश से पूर्ण बहुमत देकर मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है। गौरतलब है कि प्रदेश में 29 सीटों में से केवल छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। यहा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ सांसद है।