क्षेत्रीय
कांग्रेस ने एक बार फिर हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है । मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में सभी 230 प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई । इस बैठक में कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे । बैठक में अधिकांश कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपनी हार की वजह ईवीएम मशीन को बताया । बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री और प्रत्याशी रहे कमलेश्वर पटेल ने कहा की ईवीएम मशीन की वजह से कांग्रेस हारी है । जनता का पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी को था और प्रदेश में बदलाव की लहर थी ।