क्षेत्रीय
चुनाव संपन्न होने के बाद चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है । घटना राजधानी भोपाल के उत्तर विधानसभा क्षेत्र स्थित शाहजहानाबाद की है । जहां भगवान दास ढालिया सहित भाजपा के चार कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में घायल चारों कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व महापौर आलोक शर्मा मौके पर जा पहुंचे । आलोक शर्मा ने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शाहजहानाबाद थाने का घेरा किया। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलावर कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं ।