Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Dec-2023

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई। सचिवालय में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत गणेश जोशी सतपाल महाराज प्रेमचंद अग्रवाल रेखा आर्य सुबोध उनियाल बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे। बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनाओं के तहत छूटे हुए गांव को जोड़ा जोड़ने पर सहमति बनी और राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में छुट्टी या पद रिक्त पद होने पर डेली वेज पर शिक्षकों को रखने को मंजूरी देने सहित 14 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी। उत्तराखंड में जिला चमोली के जोशीमठ बाद अब उत्तरकाशी के कई गांवों ऐसे हैं जहाँ घर की दीवारों पर दरारें नजर आ रही हैं। यहां के मस्तादी गांव के निवासियों में उस समय हड़कंप की स्थिति मच गया जब उन्हें घर की दीवारों पर दरार नजर आई। जानकारी के बरसात की वर्षा के बाद ऐसा हुआ है। तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत के बाद रुड़की में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाएगा और एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।।वही बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है ये 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है इससे साफ ही जाहिर होता है कि 2024 तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ।।वही तीन राज्यों में जीत के बाद कार्य कर्ताओँ मे जोश देख रहा है। किच्छा चीनी मिल शुरू कराये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के सैकड़ों गन्ना किसानों ने चीनी मिल के प्रशासनिक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए चीनी मिल जल्द से जल्द चालू किए जाने की मांग की। किसान किच्छा चीनी मिल के प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन कर गन्ना मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर देकर बैठ गए धरना दे रहे किसानों का आरोप था कि जिले की सभी चीनी मिल सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज हरिद्वार सीसीआर मेला कंट्रोल भवन में जनपद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं दिशा निर्देश दिए बैठक में उन्होंने कहा कि थानों में किसी भी शिकायतकर्ता को और जरूरतमंद को हर तरह से पुलिस की मदद दी जाएगी। साथ ही बदमाशों के खिलाफ पुलिस का रवैया सख्त से सख्त रहेगा। बदमाशों के साथ किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सांगठनिक अपराधों पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी ।जमीन जायदाद के नाम पर क्राइम करने वालों को नहीं बख्शा