मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में सोमवार सुबह कोहरा और धुंध छाई रही। भोपाल में सुबह 9 बजे के बाद कोहरा छंटा लेकिन धुंध छाई हुई है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘मिचोंग’ का असर मध्यप्रदेश के शहडोल जबलपुर संभाग और आसपास होने की संभावना है। राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है। ‘मिचोंग’ 5 दिसंबर को आंध्र के तट से टकराएगा। हवा की गति 100 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है। चक्रवात के चलते तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में 7 दिन से वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश और ओलों का दौर रहा। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन का कहना है कि अगले 5 से 6 दिन तक दिन में धूप और रातें सर्द रहेंगी। 11 और 12 दिसंबर को फिर से बारिश का दौर शुरू होगा।