डिस्प्ले में देखते रहे नतीजे जिले की सातों विधानसभा सीट की मतगणना पीजी कालेज में होती रही। विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा चक्रवार हुई। जिसमें आमजन की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल के बाहर और मानसरोवर काम्प्लेक्स फव्वारा चौक और सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मुख्यालय पर डिस्प्ले स्क्रीन लगाकर चुनाव परिणामों की जानकारी मिलती रही। लोग दिनभर डिस्प्ले स्क्रीन के सामने विधानसभा चुनाव के नतीजे देखते रहे। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की सातों सीट पर कांग्रेस जीती छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की सातों विधानसभा सीट के नतीजे रविवार को घोषित हो गए जिसमें सातों सीट में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए। जिले के 1934 मतदान केंद्रों की मतगणना पीजी कालेज में संपन्न हुई जिसमें कुल 78 उम्मीदवारों की जीत और हार का फैसला हुआ। मतगणना स्थल पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दलों के प्रत्याशी शुरुआती राउंड में जोश में नजर आए। प्रशासन की मुस्तैदी में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतगणना स्थल पीजी कालेज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। 557 पुलिस कर्मियों और मतगणना के सैकड़ों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सबसे पहले पांढुर्णा विधानसभा सीट का नतीजा आया। जिसमें नीलेश उइके ने अपने प्रतिद्वंदी प्रकाश उइके को पराजित किया। इसी प्रकार चौरई विधानसभा का सबसे देरी से नतीजा आया जहां पर सुजीत चौधरी विजयी हुए। इसके अलावा जुन्नारदेव तथा परासिया सीट में कड़ी टक्कर के बीच जुन्नारदेव के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील उइके तथा परासिया के कांग्रेस प्रत्याशी सोहन वाल्मिक विजयी हुए जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को लगभग 35 हजार मतों से पराजित किया। मतगणना स्थल पर प्रत्येक राउंड के बाद नतीजे घोषित किए गए।