Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Dec-2023

मध्यप्रदेश में भाजपा की आंधी ने कांग्रेस को जबरदस्त धूल चटा दी हालाकि बालाघाट में कांग्रेस ४ सीटों पर जीतने में सफल हुई है और बालाघाट की जनता ने स्थानीय विधायको के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा दिखाते हुए उन्हे घर बिठाने का काम किया। एकमात्र कांग्रेस के संजय उईके बैहर में डाकमतपत्र के सहारे अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। सबसे शानदार जीत बालाघाट में कांग्रेस की उम्मीदवार अनुभा मुंजारे ने दर्ज की। भाजपा के दिग्गज केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन को.... मतों से हराते हुए भाजपा के अभेद किले को ढहा दिया। अनुभा मुंजारे ने सभी चक्रों की गिनती में भाजपा को पीछे धकेला चाहे वो नदी के उस पार लालबर्रा का क्षेत्र हो बालाघाट का शहरी क्षेत्र और बालाघाट का ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह पर अनुभा मुंजारे ने शानदार जीत दर्ज करते हुए गौरीशंकर बिसेन को हराया। इसी तरह परसवाड़ा में कांगे्रस के मधु भगत ने शुरू से अंत तक हर चक्र में अपनी बढ़त बनाते हुए भाजपा के रामकिशोर कावरे को..... मतों से करारी शिकस्त दी। इस बार के चुनाव में जनता ने कांग्रेस-भाजपा के अलावा तीसरी शक्ति को कोई खास तवज्जो नहीं दिया एकमात्र कंकर मुंजारे ही ऐसे प्रत्याशी रहे जो १० हजार का आंकड़ा पार करने में सफल रहे अन्य शेष निर्दलीय केसर बिसेन विशाल बिसेन आप के प्रशांत भाऊ मेश्राम हो दहाई का अंक पार नहीं कर सके यह सभी प्रत्याशी १० हजार के मतों के नीचे ही रहे। इस चुनाव में मौजूदा ६ विधायकों में से ५ विधायकों को करारी हार का सामना करना पड़ा सिर्फ बैहर के विधायक संजय उईके डाकमतपत्रों के सहारे ही चुनाव में अपनी नैय्या पार कर सके। इस तरह से अंतिम चुनाव परिणाम में बालाघाट से कांग्रेस की अनुभा मुंजारे परसवाड़ा से कांग्रेस के मधु भगत बैहर से कांग्रेस के संजय उईके वारासिवनी से कांगे्रस के विक्की पटेल ने चुनाव जीत लिया है। वहीं भाजपा के गौरव पारधी ने कटंगी विधानसभा और लांजी से राजकुमार कर्राहे ने चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने।