भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश पाठक ने म.प्र. छ.ग. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर कहा की तीन राज्यों के प्रचण्ड बहुमत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व को समर्थन है जिन्होंने सभी तरह के अनुमान और गणनाओं को झुठलाते हुए ऐसा परिणाम दिया जिसके बारे में अनुमान नहीं था। म.प्र. में भाजपा पांचवी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल हुई है । इसके लिए शिवराज सिंह चौहान का कुशल नेतृत्व को जाता है जिन्होंने प्रदेश में टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सफलता अर्जीत की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजनीतिक चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनाव जीतने के लिए जो रणनीति बनायी थी उसके चलते कांग्रेस का सारा दूषप्रचार तहस नहस हो गया और भाजपा ने पून: सत्ता में वापसी करते हुए ऐसा राजनीतिक रिकॉर्ड प्राप्त किया जिसको आने समय शायद ही कोई राजनीतिक दल तोड़ पाये। इसी तरह छ.ग. एवं राजस्थान में भाजपा ने कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बाहर करते हुए अभूतपूर्व सफलता अर्जीत की है। निश्चित रूप से जनता जर्नाधन का निर्णय की जितनी भी सरहाना की जाये कम है।