लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुये पूर्व सांसद कंकर ने निकाली लोकतंत्र बचाओ रैली भाजपाईयों ने निष्पक्षता से शांतिपूर्ण मतगणना किये जाने व भाजपा प्रत्याशियों को सुरक्षा दिलाने की मांग युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाये कला का जौहर डाक मतपत्रों में की गई गड़बड़ी व ईवीएम मशीन को बदले जाने का आरोप लगाते हुये परसवाड़ा विधानसभा के गोंगपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने शनिवार की दोपहर करीब २ बजे लोकतंत्र को बचाने के लिये स्थानीय गोंदिया रोड डॉ. राम मनोहर लोहिया चौक से रैली निकाली गई। यह रैली हनुमान चौक से सुभाष चौक मेन रोड राजघाट चौक होते हुये कालीपुतली चौक से अवन्तीबाई चौक होते हुये वापस कालीपुतली चौक से आ बेडकर चौक से गोंदिया रोड होते हुये राम मनोहर लोहिया चौक पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने निर्वाचन आयोग से मांग की है जिला निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाये। साथ ही डाक मतपत्र के मामले में जो भी दोषी है उन सभी पर कार्यवाही किया जावे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान के बाद से भाजपा प्रत्याशी व पार्टी के खिलाफ मतदान में गड़बड़ी करने की भ्रामक जानकारी फैलाकर उल-जलूल आधारहीन बयानबाजी दिये जाने व मतगणना के दिन दंगा की आशंका को देखते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाईयों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन देते हुये मांग की गई है कि जिला प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना संपन्न कराये। हमारे सभी भाजपा के ६ प्रत्याशियों को विशेष सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाये। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेलकूद कैलेण्डर के अनुसार शनिवार को स्थानीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को उभारने के लिये तीन विधा के अंतर्गत साहित्यिक रूपांकन सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये २२ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें २ दिस बर को साहित्यिक रूपांकन व ४ दिस बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएंगा। जिसमें छात्र-छात्राएं द्वारा अपनी कला व प्रतिभा का जौहर दिखाया गया। इस संबंध में कार्यक्रम प्रभारी डॉ. निधि ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के जिले के सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। विधानसभा निर्वाचन २०२३ के तहत आयोग के निर्देशानुसार १७ नवम्बर को जिले की ६ विधानसभाओं में हुये मतदान की मतगणना रविवार को की जायेगी। मतगणना स्थल पर अंतिम चरणों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को अपने अपने जिम्मे दी गई व्यवस्थाओं को बखुबी पुरा करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि अंतिम रूप से सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को एक बार पुन: देखें और आवश्यक समझे तो रिहल्सल भी करे। डीईओ डॉ. मिश्रा ने मतगणना स्थल पर होने वाले मतों की गणना के कक्षों में सीसीटीवी कैमरे पर विशेष जोर दिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों का बैकअप प्रेक्षकों के कक्ष में देते हुये ड्रायरन भी करने के निर्देश दिये। वहीं मतगणना स्थल पर पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने भी अपने अमले के साथ मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। दर्जनो मजदूर अपने बांस लाभांश की राशि न मिलने से बॉस कटाई की लाभांश की राशि की जानकारी लेने लामता उत्तर उत्पादन कार्यालय पहुचे । मजदूरों ने बताया कि हम लोग बॉस कटाई करने वाले मजदूर है हमे तीन वर्षों से बॉस कटाई का लाभांश की राशि नही मिला है जबकि अन्य मजदूरों को बॉस कटाई का लाभांश की राशि मिल चुका है हमारे द्वारा लामता उत्तर उत्पादन एवं लामता दक्षिण उत्पादन के जंगलों में बॉस कटाई वर्ष १९ -२० २०-२१ एवं२१-२२ में किये बॉस कटाई का लाभांश की राशि नही मिला है । इसलिये हम लोग आज लामता उत्तर उत्पादन कार्यालय पहुँचकर जानकारी लिया है अगर एक सप्ताह में हमे बॉस कटाई का लाभांश राशि का भुगतान नही किया जाता है तो उग्र प्रदर्शन कर वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत कर बॉस कटाई कार्य बन्द कर दिया जावेगा ।