1. दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पंहुचे नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ मतगणना के एक दिन पहले अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज छिन्दवाड़ा पहुंचे जहां ईमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ व पुष्पहार से स्वागत किया। 2. जीत का आशीर्वाद लेने सिमरिया पहुंचे सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद देर शाम सांसद नकुलनाथ ने सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर संकट मोचन हनुमान जी महाराज के चरणों में माथा टेका और हनुमान जी के जयकारें लगाते हुये जीत का आशीर्वाद लिया। साथ ही मंदिर परिसर में जारी हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित होकर भगवान की आरती की। सिमरिया परिसर में यज्ञ शाला में जारी भजन संकीर्तन में उपस्थित होकर नकुलनाथ ने मंजीरा वादन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान सांसद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का भरोसा दिलाया। 3. पंचमुखी हनुमान मंदिर पहूंचे भाजपा प्रत्याशी मतगणना के एक दिन पूर्व जहां नकुलनाथ सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे वही भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू देर शाम कलेक्ट्रेट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे और आरती पूजन कर जीत का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने मंदिर परिसर के बाहर जरूरतमंदों को कंबल बांटे और आशीर्वाद लिया। 4. मतगणना के लिए तैयारी पूरी पीजी कॉलेज में कल छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले की सातों विधानसभा सभा चुनाव की नतीजे घोषित किए जाएंगे। पीजी कॉलेज में मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा विशेष शिक्षा निर्देश दिए गए हैं। मतगणना के कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है सबसे अधिक राउंड अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव के नतीजे में होंगे जिसमें अमरवाड़ा में 332 मकान केंद्रों के लिए 16 टेबल बनाई गई है जहां पर 22 राउंड के नतीजे फाइनल होंगे। इसी प्रकार दूसरे नंबर पर छिंदवाड़ा विधानसभा है जहां पर 307 मतदान केंद्रों के लिए 14 टेबल बनाई गई है। जिसकी तैयारी आज पूरी हो गयी है। 5. कालीरात मेले में पहुंचे नानाभाऊ मोहोड़ लिंगा के समीप स्थित कालीरात मेले में शनिवार को नानाभाऊ मोहोड़ मेले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विठ्ठल-रूखमणी समेत मंदिरो में दर्शन प्रसादी का लाभ लिया। इसके बाद मेले में विभिन्न व्यापारियों से मुलाकात की और मेले का भ्रमण किया। इस अवसर पर नानाभाऊ मोहोड ने कहा कि मेला भारतीय संस्कृति की पहचान है। सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए।इस अवसर कालीरात धाम समिति के संरक्षक रमेश फोफली अध्यक्ष देवराव ठाकरेभाजपा युवा मोर्चा मंडल मोहखेड अध्यक्ष गगन घटकड़ेजनपद सदस्य विपिन कराड़ेलिंगा पंचायत सरपंच रूपेश कराड़े समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 6. महीनो बाद जली सिग्नल की बत्ती शहर के सिवनी मार्ग पर यातायात थाने के सामने लगा ट्रैफिक सिग्नल चार माह के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को सुधार दिया गया इस दिन शाम के वक्त लाल हरी और पीली तीनों ही बत्ती जलती दिखाई दी। शहर में महीनों से बंद पड़े सिग्नलों को EMS की टीम द्वारा लगातार कवरेज किया जा रहा था। जिसके बाद आज गम्भीरता से लेते हुए नगर निगम द्वारा बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नलों को चालू किया गया। 7. जननी वाहन चालक के सक्रियता से बची जच्चा बच्चा की जान पांढुरना विकासखंड में गर्भवती महिलाओं के लिए सिविल अस्पताल को जननी वाहन प्रदान किया गया है। गर्भवती महिलाओं को पहुंचाने के लिए यह वाहन दिन-रात दौड़ते रहता है शुक्रवार को ग्राम अंजनगांव बोथिया में निवास करने वाली गर्भवती महिला गीता पति किसन कवडे को प्रसव पीड़ा होने पर जननी एक्सप्रेस में गर्भवती महिला को बिठाते ही महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गयी। वाहन चालक संजय चंद्रिका पुरे द्वारा सक्रियता दिखाते हुए वाहन में बैठी महिलाओं की मदद से वाहन में ही महिला की प्रसुति कराई एवं सावधानी सेवन सिविल अस्पताल पहुंचकर गर्भवती महिला एवं उसके बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 8. अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को मारी टक्कर पांढुरना शनिवार सुबह नेशनल हाईवे 47 ग्राम चीचखेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर दो मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल सवार को सर और पैर में गंभीर चोट आई है। 108 की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद गंभीर घायल होने के कारण ग्राम कारवार निवासी कमलेश चौधरी एवं ग्राम सातभाईठाना निवासी दिलीप बुवाडे को नागपुर रेफर कर दिया गया है।