Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Dec-2023

सुबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून स्थित गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण किया। सैनिक कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को फरवरी 2024 की डेडलाइन के भीतर सैन्य धाम के निर्माण कार्य को किसी भी हाल में  पूर्ण करने के निर्देश दिए। सत्ताधारी दल के नेताओं और विधायकों के समय -समय पर वायरल हो रहे वीडियो न केवल सत्ताधारी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे हैं बल्कि विपक्ष को भी सरकार पर बीजेपी पर हमला बोलने का मौका दे रहे हैं। हम बात पार्टी के छूटभैय्ये नेताओं की नहीं बल्कि काफी वरिष्ठ नेताओं यानी विधायक और मंत्री की बात कर रहे हैं। पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा युवक से मारपीट का वीडियो सामने आया और अब ऐसा ही कुछ बीजेपी के लैंसडाउन विधानसभा से विधायक दिलीप रावत का सामने आया है। मामला बीजेपी समर्थक की गाड़ी का चालान होने का है। इस मामले में लैंसडाउन के बीजेपी विधायक दिलीप रावत काफी नाराज हो गए उन्होने परिवहन विभाग के अधिकारी को पहले खरी खोटी सुनाई। रूडकी मंगलौर रोड पर ज़मीनी विवाद के चलते दो पक्ष आमने सामने नज़र आये जिसके बाद मंगलौर पुलिस और अपर तहसीलदार भी मौके पे पहुँचे जहाँ एक और बेनाम और कब्ज़ा धारी पक्ष का कहना है कि यह ज़मीन उन्ही की है औरआसफ़नागर के क्षेत्र में वह दासवेज़ों में भी दर्ज है हाल में जॉइन्ट मजिस्ट्रेट द्वारा उनके पक्ष में रिपोर्ट भी दे रखी है कोतवाली मसूरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया चोर को गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त से दुपहिया वाहन की गई बरामद की गई है सुरेश गोयल निवासी बाला हिसार मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपनी स्कूटी एक्सेस चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल की गई जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद कडाके की ठंड के बावजूद मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण कार्य तेजी से जारी है। शासन प्रशासन द्वारा पुनर्निर्माण कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय पर सभी कार्य पूर्ण किए जाए।