1. बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार: कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एग्जिट पोल की रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह सभी पूरे जोश के साथ मतगणना के लिए तैयार रहे। पूरे जोश के साथ मैदान में उतरे। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। उन्होंने भ्रामक एग्जिट पोल की रिपोर्ट को नजरअंदाज करने की बात कही। बता दे कि गुरुवार को एग्जिट पोल की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें कुछ एग्जिट पोल ने मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार को बढ़त दी है। एग्जिट पोल की रिपोर्ट आने के बाद कमलनाथ ने वीडियो जारी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा है। 2. दो दिनों के प्रवास पर कल छिंदवाड़ा आएंगें सांसद नकुलनाथ नकुलनाथ का दो दिनों के प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। 2 एवं 3 दिसम्बर को नकुलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। वहीं सांसद कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नकुलनाथ का शनिवार को 4 बजे विशेष वायुयान द्वारा ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा आगमन उपरांत वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 3. स्टोन क्रेशर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा बिछुआ थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरगांव खुर्द में स्थित जयहरी विठ्ठला स्टोन क्रेशर के परिसर में क्रेशर के चौकीदार मृतक गोलू उर्फ गोविंद डेहरिया के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि पुरानी रंजिश के चलते सोनू डेहरिया और अर्जुन डेहरिया ने योजना बनाकर डंडे से मारपीट कर गला दबाकर हत्या करना कबूल किया। 4. जिले में अब तक 1254.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज मौसम के अचानक हुए परिवर्तन के साथ जिले में अभी तक 1254.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि पिछले वर्ष इस समय तक 1628 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में आज सुबह 8 बजे तक 24 घंटों के दौरान 12.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 24 घंटों के दौरान तहसील तामिया में 45 अमरवाड़ा में 5 चौरई में 4.8 हर्रई में 13.4 सौंसर में 9.3 परासिया में 22.1 जुन्नारदेव में 22.2 चांद में 7 और उमरेठ में 32.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 5. छिंदवाड़ा बना अंडर 15 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता जबलपुर में चल रही अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा संयुक्त रूप से विजेता रहा। फाइनल मुकाबला कटनी व छिंदवाड़ा के मध्य खेला जाना था लेकिन खेल के दोनों ही दिन बारिश के कारण खेल को रद्द करना पड़ा और नियम अनुसार जिला छिंदवाड़ा व जिला कटनी को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। छिंदवाड़ा ने फाइनल से पहले सिवनी व नरसिंगपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 6. छिन्दवाड़ा में बन रही वेब सीरीज के ऑडिशन में 300 कलाकारों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा श्रेयौन फिल्म स्टूडियो छिन्दवाड़ा के बेनर तले बन रही वेब सीरीज के ऑडिशन गुरुवार को श्रेयौन फिल्म स्टूडियो द्वारा परासिया रोड़ स्थित निजी हाल में सम्पन्न हुआ श्रेयौन फिल्म स्टूडियो एवं वेब सीरीज़ के प्रोडूसर संजय भारद्वाज ने बताया कि ऑडिशन में लगभग 300 कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मराठी फिल्म के मशहूर अभिनेता कास्टिंग डायरेक्टर हरीश गवाई फिल्म डायरेक्टर एक्टर सागर भारद्वाज एवं वेब सीरीज़ के स्क्रिप्ट राइटर मनोहर मस्तकार ने ऑडिशन में निर्णायक की भूमिका निभाई। ऑडिशन के मुख्य अथिति किन्नर समाज की प्रसिद्ध गायिका रानू किन्नर एवं समाज सेवी हर्षा बानोदे अमित राय एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 7. जिला जेल में हुआ एड्स दिवस का आयोजन आज राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में ज़िला स्तरीय एड्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन ज़िला जेल छिन्दवाड़ा में किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय डॉ.जी.सी.चौरसिया की अध्यक्षता में कार्यशाला में उपस्थित समस्त बंदी एवं जेल स्टाफ को एचआईवी एड्स से बचाव व उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ 110 बंदियों की स्वास्थ्य एवं एचआईवीसिफ़िलिसहेपेटाइटिस-बी की जाँच निःशुल्क की गई। कार्यक्रम में जेलर ज्ञानांशु भारती जिला नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना कैथवासडॉ. रंजना तांडेकर मीडिया अधिकारी डॉ. प्रमोद वासनिक डॉ राघवेंद्र बघेल सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। 8. भव्य रूप मे मनाया जाएगा श्री कालभैरव जन्मोत्सव काल भैरव जयंती के पावन पर्व पर स्थानीय चमत्कारिक ॐ शिव काल भैरव बजरंग मंदिर दुर्गा चौक छोटा तालाब छिंदवाड़ा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी काल भैरव जन्मोत्सव भव्य रूप मे मनाया जाएगा। आयोजनकर्ताओ ने बताया कि 5 दिसम्बर को आयोजित जन्मोत्सव मे सुबह 7 बजे से अभिषेक के साथ हवन पूजन किया जाएगा। वहीं शाम 5 बजे महाआरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाना है। एक दिन पूर्व भजन संध्या का भी आयोजन समिति द्वारा कराया जाएगा। 9. संभाग स्तरीय बॉलीबॉल महिला का विजेता बना बालाघाट शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी द्वारा स्थानीय पुलिस ग्राउंड में संभाग स्तरीय बॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बैतूल छिन्दवाड़ा बालाघाट सहित सिवनी के बीच महिला टीमो के बीच आपसी मुकाबले हुए और प्रतियोगिता के बाद छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय छिन्दवाड़ा की बॉलीबॉल टीम का चयन किया गया। चयनित टीम राज्य स्तर पर व वेस्ट जोन यूनिवर्सिटी बॉलीबॉल टूर्नामेंट सागर में भाग लेंगी। आयोजक संगठन सचिव व पी जी कालेज के क्रीड़ा अधिकारी के सी बापू राउर ने बताया कि इस संभाग स्तरीय व्हालीबाल महिला टूर्नामेंट के फाइनल में बालाघाट ने छिन्दवाड़ा को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की संभागस्तरीय टीम की चयन प्रक्रिया में टूर्नामेंट के बाद हुए ट्रायल्स में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय की महिला टीम वेस्ट जोन और राज्य स्तरीय में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।