Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Dec-2023

कलेक्टर एसपी ने मतगणना स्थल के चप्पे चप्पे का किया निरीक्षण खरीदी केन्द्र में पहले दिन ही लटके रहे ताले नहीं हुई खरीदी विश्व एड्स दिवस के संदर्भ में एक दिवसीय संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ सम्पन्न विधानसभा निर्वाचन २०२३ के अंतर्गत 3 दिसम्बर को स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल पर मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। इससे पूर्व आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की मौजूदगी में सुबह 5 बजे गणना पर्यवेक्षकोंए गणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर्स का रेंडमाईजेशन किया जायेगा। मतगणना की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने अपने अपने अमले के साथ संयुक्त रूप से स्थल के चप्पे चप्पे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने इस दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान असिस्टेंट कमाण्डेंट विजय आनंद स्वरूप भी उपस्थित रहे। दोनों ही अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस की गणनाए अभिकर्ताओं व अभ्यर्थियों के प्रवेशए परिणामों और अभ्यर्थियों के क्रमए सीसीटीवी तथा विभिन्न प्रवेश मार्ग के अलावा विभिन्न स्थलों पर फ्रिस्कींग के स्थल तथा वहां लगाये जाने वाले बल की आवश्?यकताओं का आकलन भी किया। शासन द्वारा किसानों की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की तिथि १ दिस बर से निर्धारित की गई थी। लेकिन आज जिले की किसी भी खरीदी केन्द्र में खरीदी प्रारंभ नहीं हुई व खरीदी केन्द्रों में ताले लटके रहे। इस संबंध में सहकारी सोसायटी के कर्मचारियों ने बताया कि खरीदी केन्द्रों में अभी प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बारदाना नहीं पहुंचा है। सोसायटीयों को पिछले वर्ष के बकाया देयक करीब १५ करोड़ रूपये का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे सोसायटी की हालत खराब है। बता दें कि शासन द्वारा इस वर्ष जिले में करीब १७८ खरीदी केन्द्र बनाये गया है। लेकिन सभी केन्द्रों में धान खरीदी का कार्य बंद रहा है। सहकारी कर्मचारियों ने पिछला देयक भुगतान किये जाने की मांग को लेकर एक दिन पूर्व ही ज्ञापन सौंपा था। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लामता में विश्व एड्स दिवस के संदर्भ में 1 दिसंबर 2023 को जागरूकता ही बचाव है विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक एवँ रंगोली का आयोजन किया गया शासकीय महाविद्यालय लामता की प्राचार्य डॉक्टर सुनीता वैद्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में किया गया। एड्स दिवस पखवाड़ा का आयोजन 1/12/2023 से 15/12/2023 तक किया जाना हैं। आज संगोष्ठी नुक्कड़ नाटक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शहर मु यालय के सरेखा रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज को लेकर ३ दिसंबर के बाद सरेखा रेलवे फाटक को बंद किए जाने का निर्णय लिये जाने व इस आदेश पर कलेक्टर द्वारा सहमति दिये जाने का जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने विरोध करते हुये कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है। इस दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पहले अंडरपास व गर्रा से जागपुर घाट होते हुये नवेगांव मार्ग बासपास रोड की मर मत किया जाए उसके बाद सरेखा रेलवे फाटक बंद किया जावे नहीं तो स्कूली छात्र-छात्राओं सहित परिवहन व्यवस्था में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाईए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट तथा एण्आरण्टीण् केन्द्र जिला चिकित्सालय बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय बालाघाट से समय प्रात: 10 बजे जन जागरूकता रैली एवं जन जागरूकता रथ निकाला गया। एचआईवी एड्स की रोकथाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को एचआईवी एड्स के फैलने के 04 कारण तथा इससे बचाव के तरीकोंए शासन द्वारा एचआईवी पॉजिटिव हेतु चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 1097 एचआईवी एड्स के उपचार हेतु ART केन्द्र का महत्वए क्षय रोगए यौन जनित रोगों एचआईवी एड्स अधिनियम 2017 आदि की घर बैठें मोबाईल पर जानकारी प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बनाये गये नाको एड्स एप के विषय में तथा इससे प्राप्त होने वाले लाभो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मंचासिन अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।