प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है उन्होंने अपने बयान में बड़ा दावा किया है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और भाजपा चुनाव हार चुकी है । इसलिए कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हो जाएं। और झूठा माहौल बनाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जा सके । लेकिन भाजपा का यह षड्यंत्र कामयाब नहीं होने वाला है । इसके लिए कमलनाथ ने पार्टी के तमाम पदाधिकारी से अपील करते हुए उन्हें निर्देशित किया है कि वह अपने अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराने की बात उन्होंने पदाधिकारी से की है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हम सब जीत के लिए तैयार हैं और एकजुट हैं इसके साथ ही उन्होंने अपने पदाधिकारी को बताया कि वह 3 दिसंबर को पूरे समय प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहेंगे और मतगणना स्थल पर किसी भी तरह की कोई भी परेशानी होने पर वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं ।