क्षेत्रीय
कड़ाके की सर्दी के बीच मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है । यहां कभी धूप कभी छांव तो कभी बे मौसम बारिश होने लगती है । इसी बीच 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावी परिणाम भी आने वाले हैं । मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का अनुमान जताया है । बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट आई है । मौसम विभाग का कहना है कि 3 दिसंबर को राजधानी भोपाल में बूंदाबांदी होने के आसार हैं ।