Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Nov-2023

मतगणना की प्रक्रिया निष्पक्ष कराने जिला निर्वाचन अधिकार को तत्काल हटाने कांग्रेसियों ने की मांग कांग्रेस प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण लालबर्रा में पदस्थ विकासखंड पंचायत अधिकारी मुन्नालाल उइके सेवानिवृत्त बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों के एकत्रीकरण के लिये तहसीलय कार्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम को २७ नव बर को समय से पूर्व खोलकर डाक मतपत्रों के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष व बैहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके लांजी विधानसभा प्रत्याशी हिना कावरे बालाघाट विधानसभा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष संपन्न कराने जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर बालाघाट को तत्काल प्रभाव से चुनावी प्रक्रिया से हटाया जाये। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मु य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार के नाम आज ज्ञापन सौंपकर जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल हटाने व मतगणना से पूर्व डाक मतपत्रों के साथ जो छेड़छाड़ की गई है उसकी जांच के लिये किसी केन्द्रीय व राज्य स्तर के अधिकारी से इसकी जांच करवाई जाने और इनकी गणना के दौरान उनके मौजूद रहने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बालाघाट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के भतीजे शरद बिसेन जो सहायक नोडल अधिकारी के रूप में डाक मतपत्र के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगाया जाना व साथ ही उनके अन्य करीबी रिश्तेदार सेवानिवृत कर्मचारी केजी बिसेन का भी स्ट्रांग रूम में मौजूद रहना संदेहास्पद है इसकी जांच कराया जाये व स्ट्रांग रूम समय से पूर्व किसके कहने पर खोला गया इसकी भी निष्पक्ष जांच की जावे। विधानसभा चुनाव को लेकर ३ दिस बर को स्थानीय पॉलीटेकनिक कॉलेज में जिले के सभी ६ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य किया जाना है। १७ नव बर को हुये मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम में रखी गई है। गुरूवार की दोपहर करीब ३.३० बजे जिले के बालाघाट कटंगी वारासिवनी लांजी व बैहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों ने कांग्रेसियों के साथ एक साथ पॉलीटेकनिक कॉलेज में पहुंचकर स्ट्रांग रूम व मतगणना की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैहर विधानसभा प्रत्याशी संजय उइके सहित अन्य प्रत्याशियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई। स्थानीय जनपद पंचायत लालबर्रा में पदस्थ विकासखंड पंचायत अधिकारी मुन्नालाल उइके का सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम 30 नवंबर को दोपहर 12 बजें से आहुत हुआ। आयोजित यह कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदरसिंह मंडलोईए सहायक यंत्री मनरेगा संतोष नागेश पूर्व प्रभारी बीडीओ राकेश जुझार लेखापाल वाय के गौतम एपीओ रुपेश इवने पंचायत समन्वयक अधिकारी सोनेकर खिलेन्द्र सोनवंशी सहित अन्य समन्वयक अधिकारी पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की मौजूदगी में माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर बिते 2014 से जनपद पंचायत लालबर्रा में पदस्थ खंड पंचायत अधिकारी मुन्नालाल उइके जी का सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस दौरान समस्त पंचायत समन्वयक अधिकारीए पंचायत सचिवए रोजगार सहायकए कंप्यूटर ऑपरेटरों व अन्य अधिकारियों के द्वारा बारी बारी से मुन्नालाल उइके जी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। तिरोड़ी- वन परिक्षेत्र कटंगी अंतर्गत ग्राम अर्जुनटोला निवासी दीपचंद बिठले के घर शाम 04.00 बजे अत्यंत जहरीले साप निकलने की सुचना घरवालों द्वारा क्षेत्र के डिप्टी रेंजर प्रभाकर मर्सकोले को दी सुचना मिलते ही डिप्टी रेंजर द्वारा पौनिया बिटगार्ड श्रीराम घरते के साथ पौनिया बीट के सुरक्षा श्रमिक महेश कर्मे को मौके पर भेजा गया जहां पर अत्यंत जहरीले फारेस्टीन केट (चकडिया मॉडोल) प्रजाति के 2 सांपों को सफल रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु वन क्षेत्र में छोड़ा गया।