Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Nov-2023

1. ईएमएस एक्जिट पोल में छिंदवाड़ा की सातों सीटों में कांग्रेस को बढ़त प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है जिसके बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना होने जा रही है। मतगणना के पहले अब एक्जिट पोल की रिपोर्ट सामने आ रही है। ईएमएस की रिपोर्ट के मुताबिक छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की सातों विधानसभा सीट में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। जबकि सौंसर और चौरई विधानसभा में जीत और हार का अंतर मामूली मतों से बताया जा रहा है। 2. शिफ्टिंग का कार्य स्थगित होने पर कल होगी जल आपूर्ति निगम द्वरा दी हुई जानकारी अनुसार पाइप लाइन शिफ्टिंग कार्य स्थगित होने की वजह से 1 और 2 दिसम्बर को नही होने वाली जल आपूर्ति अब सुचारु रहेगी जिससे दो दिनों तक नही मिलने वाला पानी प्रभावित क्षेत्रों में भी अब मिल सकेगा। 3. अनदेखी की भेंट चढ़ रहे शहर के पार्क शहर के पार्क अनदेखी की भेंट चढ़ रहे हैं ऐसे स्थिति में पार्क की हालत ऐसे हो गयी है कि पार्कों में सैर सपाट करने वाले कम और शराब अन्य नशा करने वाले ज्यादा आने लगे हैं। उत्कृष्ट विद्यालय के सामने स्थित लाडली लक्ष्मी वाटिका पार्क की हालत बद से बदतर होते जा रही हैं। पार्क में लगे पेड़-पौधे सूखने लगे हैं। इतना ही नहीं पार्क में स्थित कुर्सियां सहित मनोरंजन की चीजे में टूट फुट के साथ गन्दगी का अंबार लगा हुआ है लाखों की लागत से तैयार पार्क अब शराब के अड्डे बन गए हैं जिसका सबूत पार्क में पड़ी खाली बोतले दे रही है। 4. बीच सड़क पर गड्डा जिम्मेदारों को है बड़े हादसे का इंतज़ार सागर पैसा स्थित नूरी मस्जिद के सामने पीजी कॉलेज रोड पर बीच सड़क में गड्डा हादसे को न्यौता दे रहा है निगाह हटने पर गाड़ी का गड्ढे में जाना तय है। गड्ढों की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। कुछ ही दूरी पर भगवान श्रीचंद स्कूल भी स्थित है जहां से स्कूल के बच्चों का आना जाना रहता है सड़क तो बेहाल है ही लेकिन महीनो पहले डाली गई पाइप लाइन के बाद जब सड़क दुरुस्त की गई तो कुछ ही दिनों ने सड़क धस गयी। जिससे गड्डा हो गया। लेकिन उसके बाद जिम्मेदारों ने दोबारा ध्यान देना भी जरूरी नही समझा। रहवासियों ने बताया कि शिकायत के बाद भी अब तक कोई सुधार नही हुआ है और आए दिन हादसे होते रहते हैं। 5. मतगणना प्रशिक्षण का हुआ आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में चुनाव अधिकारी द्वारा ईटीबीपीएस एवं पोस्ट बैलेट की मतगणना का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। 6. गाड़ी खराब होने पर गोवंश से भरा वाहन छोड़कर भागे तस्कर पांढुरना महाराष्ट्र का सीमा क्षेत्र होने के कारण गोवंश की तस्वीर के लिए क्षेत्र के मार्गों का उपयोग धड़ल्ले से किया जाता है जिसके लिए पुलिस प्रशासन भी पशु तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है मामला विकासखंड के नंदनवाड़ी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम चंगोबा मार्ग का है जहां पर बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि ग्राम चंगोबा के अंधे मोड़ पर पशु तस्करी करने के लिए उपयोग में लाया गया पिकअप वाहन क्रमांक एम एच 27 एक्स 7784 खराब हो गया। वाहन खराब होने के कारण पशु तस्कर पुलिस की कार्रवाई के डर से भाग खड़े हुए गुरुवार की सुबह रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों द्वारा नंदनवाड़ी चौकी पुलिस को सूचना दी गई सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन से पशुओं को सुरक्षित निकलने का प्रयास किया गया परंतु बेदर्दी से पिकअप वाहन में भरे हुए पांच पशुओं में से एक गोवंश की मौत हो गई। 7. भारत को जानो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन पूरे महाकौशल प्रांत में प्रथम चरण में लिखित परीक्षा के रूप मे किया जा रहा है परीक्षा के संयोजक प्रांतीय संगठन मंत्री सत्येन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रांत में लगभग 70000 सत्तर हजार से ज्यादा 6वी से 12 वी तक के छात्र छात्राएँ हिस्सा ले रहे है। जिसने छिन्दवाड़ा ज़िले के 15 स्कूलों के 16000 सोलह हज़ार विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। लिखित परीक्षा के बाद हर जिले में 1 दिसंबर को मौखिक परीक्षा का आयोजन होगा और हर जिले से 6 वी से 8 वी प्रथम स्थान प्राप्त दो विधार्थियो की टीम व 9 वी से 12 वी में अध्यनरत 2 विधार्थियो की टीम 2 दिसंबर को छिंदवाड़ा के पूजा शिवी लॉन में आयोजित प्रांत स्तर के मौखिक परीक्षा में भाग लेगी। प्रांत स्तर पर आयोजित प्रथम स्थान प्राप्त टीम को जबलपुर में 10 दिसम्बर को आयोजित रीजन स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। 8. निगम जुटा सफाई अभियान में तीज त्यौहार के बाद नगर निगम द्वारा नदी तालाबो की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है इसी क्रम में आज छोटा तालाब और शहर के कई इलाकों में नगर निगम द्वारा सफाई की गयी। जिसमे विशेष रूप से छोटा तालाब स्थित वसर्जन कुंड की सफाई की गई। 9. साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राजस्व वसूली पर दिए निर्देश नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में गुरुवार को आयुक्त राहुल सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने मतगणना स्थल पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं संबंधित उपयंत्रियो को दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत आयुक्त ने भवन अनुज्ञा एवं भवन प्रशमन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त राहुल सिंह ने संपत्ति कर जल कर एवं अन्य राजस्व मद के करो की वसूली के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने कलेक्टर टीएल उत्तरा पोर्टल सहित निगम टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित सभी शाखा प्रमुख एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 10. मरीज के साथ सांप को लेकर अस्पताल पहुचे परिजन जिला अस्पताल में युवक को सांप ने काटने का मामला सामने आया है जहां युवक का उपचार चल रहा है दरअसल छिदवाडा जिले के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के नवल गांव में रहने बाले एक युवक को सांप ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने सांप को डब्बे में भरकर अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टर को दिखाने की कोशिश की गई जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। फिलहाल युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। 11. नगर निगम के सलीम कुरैशी हुए सेवानिवृत्त नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में कार्यरत सलीम कुरैशी अपनी अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को सेवा निवृत्त हुए। सेवा निवृत्ति पर उन्हें पुष्प गुच्छ फूल माला शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। सलीम कुरैशी ने 43 वर्ष तक निकाय में अपनी सेवाएं दी। जिसमे उन्होंने कर संग्रहण एवं अतिक्रमण दल के साथ ही विभिन्न शाखाओं में अपनी सेवाएं दी। सेवानिवृत्ति के अवसर पर समस्त कार्यालय स्टॉफ ने स्वस्थ जीवन की कामना की।