Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Nov-2023

लालबर्रा पुलिस ने मोटर सायकिल चोरी का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों सिवनी जिले के बरघाट थाना अंतर्गत छिंदटाला निवासी 24 वर्षीय निश्चिल पिता ज्ञानीराम कंचनवार से पांच और लालबर्रा थाना अंतर्गत टेकाड़ी निवासी 30 वर्षीय विजय पिता शंकरलाल पंद्रे से तीन मोटर सायकिल बरामद की है। जिसमें लालबर्रा थाना अंतर्गत चोरी की दो मोटर सायकिल है। थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि 29 नवंबर को कंजई नाका बेरियर पर युवक निश्चल कंचनवार को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। जो मोटर सायकिल बेचने की फिराक में घूम रहा था। जिसको पकड़कर पूछताछ की गई तो युवक निश्चल ने स्वीकार किया कि जिस वाहन को वह बेचने की फिराक में था उसे बरघाट गार्डन के पास से दो माह पहले चोरी किया था। जिसके ग्राहक के लिए वह कंजई की ओर आया था। साथ ही उसने पुलिस को बताया कि उसने विजय पंद्रे नामक युवक के साथ मिलकर लालबर्रा और आसपास के क्षेत्र से 09 गाड़ी चोरी की है।मोटर सायकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी की 09 मोटर सायकिल बरामद करने में लालबर्रा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा प्रआर. राजेश्वर राहंगडाले सुनील बिसेन लिखेन्द्र बिसेन तारेन्द्र बिसेन आरक्षक कपिल बघेल संदीप बघेल और ओमप्रकाश मरकाम की भूमिका सराहनीय रही।