सी एम शिवराज सिंह चौहान. अपनी धर्मपत्नि श्रीमति साधना सिंह व पुत्र कार्तिकेय सिंह. चौहान के साथ भेरुंदा पहुचे यहा बीजेपी कार्यकर्ता समागम मे शामिल हुये इस दौरान सी एम ने कार्याकर्ताओ पर पुष्पबर्षा कर उनका स्वागत कर अभिवादन किया वही कार्यकर्ता ओ को सम्बोधित करते हुये प्रदेश मे फिर से सरकार बनने कि बात कही उन्होने कहा की पुरे प्रदेश मे लाडली बहनो ओर बीजेपी की सरकार के विकास को मतदाताओ ने एक बार फिर बीजेपी पर विश्वास जतया है ओर फिर से प्रदेश मे बीजेपी की सरकार बनेगी उन्होने ने कहा कि मैने जितनी भी जनहित कि योजनाए बनायी है वह अन्य प्रदेश वाले उसकी नकल कर रहै है ओर अब मेरा सपना है कि बहनो को लखपति बनना है ओर हर घर मे एक रोजगार की योजना बनना है उन्होने कहा कि चुनाव मे कार्यकर्ताओं ने जिस मेहनत ओर लगन से काम किया उसके लिये मे सभी कार्यकर्ता ओ का आभार व्यक्त करता हू उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओ के लिये मै अंतिम सांस तक उनका साथ खडा रहुगा इस मौके पर उनके साथ विदिशा संसद रमाकांत भार्गव सहित बीजेपी के अनेक बरिष्ट नेता बडी संख्या मे कार्यकर्ता व महिला मोर्चा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहै