शिवपुरी जिले में इस साल टमाटर का जोरदार उत्पादन हुआ है। अच्छे उत्पादन के बीच किसानों को टमाटर के अच्छे दाम भी मिल रहे है। बाहरी राज्यों से टमाटर की अच्छी मांग होने के कारण शिवपुरी से टमाटर बाहरी राज्यों जैसे दिल्ली उत्तर प्रदेश के कानपुर लखनऊ कोलकाता और नेपाल भेजा जा रहा है। किसानों के चेहरे पर खुशी है जिले में इस साल 15 हजार हेक्टर क्षेत्र में टमाटर हुआ है क्योंकि पिछले साल टमाटर का अच्छा उत्पादन हुआ था लेकिन भाव कम रहने के कारण किसान को इसकी लागत भी नहीं निकल पाई थी। किसानों ने बताया कि इस समय 30 किलो की एक क्रेट 500 से 600 रुपए में जा रही है। यानी कि किसानों को 15 से 20 रुपए प्रति किलो का भाव मिल रहा है। बाहर से आने वाले व्यापारी ट्रकों में इस टमाटर को ले जा रहे हैं।