Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Nov-2023

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के दो IAS अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं। सिंह ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को इस संबंध में शिकायती पत्र भी लिखा है। पूर्व सीएम ने इसमें दावा किया है कि IMFS सिस्टम की टेंडरिंग में करीब ढाई सौ करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। सिंह ने इसके साथ ही EOW को सुबूत के तौर पर डील का ऑडियो क्लिप पेश किया है। EOW के महानिदेशक को संबोधित पत्र में सिंह ने लिखा है कि मध्य प्रदेश में वित्त विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गये ढाई सौ करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की ओर में आपका ध्यान आकर्षित कर रहा हूँ। मुझे इस संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जो पत्र के साथ प्रेषित कर रहा हूँ। इस पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों एवं बातचीत के ऑडियों के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर घोटाले में शामिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। प्राप्त शिकायत के अनुसार राज्य मंत्रालय में लागू आई.एफ.एम.एस. सिस्टम का काम एक चहेती फर्म को देने के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों ने वित्त मंत्री को विश्वास में लेकर यह ढाई सौ करोड़ रुपये के घोटाले को विधानसभा चुनाव घोषित होने के कुछ दिन पूर्व अंजाम दिया। पत्र में अजीत केशरी ज्ञानेश्वर पाटिल सहित एक अन्य बड़े अधिकारी का नाम शामिल है ।