भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी द्वारा नया प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है । इस प्रोडक्ट के तहत 9 दिन से लेकर 65 साल के आयु वर्ग के लोग इसका लाभ ले सकते हैं । जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बाघ राय माझी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर इस प्रोडक्ट की विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने इस प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए इसके लाभ बताए । क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में कम से कम 5 लाख तक का प्रीमियम जमा किया जा सकता है इसे हॉफ ईयर या फुल ईयरली भी जमा किया जा सकता है । इसमें जीवन उत्सव की पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति को 10% सालाना ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा । 9 दिन के बच्चे की पॉलिसी होने पर उसे इसका लाभ 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मिलना शुरू हो जाएगा । इसी तरह से इस जीवन उत्सव बीमा पॉलिसी का लाभ अलग-अलग तरीके से लोगों को मिलेगा । जिसमें कई तरह के रिस्क कवर भी हैं ।