Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Nov-2023

1. रीछ के हमले से बुजुर्ग घायल झिरपा वनमण्डल के अंतर्गत आने वाले ग्राम के एक बुजुर्ग के ऊपर रीछ ने हमला कर दिया जिससे बुजुर्ग को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार पश्चिम सामान्य वनमण्डल के झिरपा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरकपुरा पिंडरई निवासी गयाप्रसाद कुमरे को वन प्राणी रीछ ने हमला कर घायल कर दिया। वन विभाग ने सूचना के बाद घायल ग्रामीण को स्थानीय प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ केंद्र चावलपानी में भर्ती कराया गया। जहाँ बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज जारी है। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम हरकपुरा पिंडरई निवासी गयाप्रसाद कुमरे खेत में गया था इस दौरान रास्ते में रीछ ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को शाम के वक्त घर से नही निकलने की सलाह दी है। 2 सर्वाधिक मतदान वाले केंद्र हुए सम्मानित विधानसभा चुनाव में मेरा बूथ सबसे सुंदर प्रतियोगिता और करेगा सौप्रतिशत मतदान प्रतियोगितास्वीप प्लान के तहत चलाई गई थी। आज कलेक्टर मनोज कुमार पुष्प द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति प्रमाणपत्र के साथ सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले 21 मतदान केन्द्रो के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। 3 बारिश ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज अचानक बदले मौसम से दो दिनों से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जिसके साथ ही मौसम का मिजाज भी बदल गया। जिससे लोगों को सीत लहर का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह से रहने के आसार है। 4 कलेक्टर एसपी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा मनोज पुष्प एवं एसपी विनायक वर्मा के साथ विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत आज जिला कोषालय स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। 5 पटवारी की हत्या के विरोध में पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह की हत्या के विरोध में पटवारी संघ द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और न्यायिक जांच एवं सख्त कार्यवाही की मांग की गयी। 6 आग की घटना के बाद मदद के लिए आगे आया कपड़ा बैंक कुछ दिनों पूर्व पलटवाड़ा में राकेश वर्मा के घर आग लगने से समस्त सामान सहित सामग्री नष्ट हो गई थी। जिनकी मदद के लिए आज कपड़ा बैंक मदद के लिए पहुंची और राशन कपड़े इत्यादि समान निस्वार्थ भाव से भेंट किया। राकेश वर्मा द्वारा कोरोना कल में बढ़-चढ़कर निसार्थ भाव से लोगों की सेवा के लिए मदद की थी। वर्तमान में उनके मकान की छत नहीं है । जिसकी वजह से परिवार एवं उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कपड़ा बैंक के आग्रह पर आश्रय डेवलपर्स हेमंत पवार की ओर से 2100 रुपए एवं कपड़ा बैंक के डोनट बॉक्स राशि 2164 रुपये की मदद की गयी और लोगों से मदद करने की अपील की। 7 कन्या महाविद्यालय बना विजेता मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय उमरानाला द्वारा जिला स्तरीय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में जिले के छः ने भाग लिया। फाइनल मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा ने सीधे दो सेटों में मैच जीतकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। चयनित टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 30 तारीख को सिवनी जाएगी। 8 महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज ने मनाया दीपावली मिलन समारोह महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज छिंदवाड़ा का जिला स्तरीय दीवाली मिलन समारोह स्वर्णकार समाज भवन पोआमा मे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ युवा महिला कार्यकारिणी नगर समिति एवं सभी क्षेत्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या मे सामाजिक बन्धुओं मातृशक्तियां एवं बच्चों की उपस्तिथि रही। संत नरहरी महाराज के मंदिर हेतु नंदकिशोर कुर्वे निशा कुर्वे ने नगद 51हजार की राशि दी पूर्व में भी दी हुई राशि मिलाकर मंदिर हेतु कुल एक लाख 2 हजार की राशि अब तक दी गयी जिसके लिए समाज द्वारा कुर्वे परिवार को सम्मानित किया गया। 9. सीएम राईज स्कूल: चार मंजिल तक बिना सीढ़ी के चढ़ेंगे बच्चे गुरैया का सीएम राईज स्कूल 42 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा है। भवन विकास निगम के निर्देशन में इसकी बिल्डिंग को तैयार किया जा रहा है। जून 2024 तक सीएम राईज स्कूल बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य अब्दुल हक ने बताया कि सीएम राईज मॉडल नंबर-3 के अंतर्गत चार मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें एकेडमी ब्लाक केजी ब्लाक मिड-डे मील भवन ऑडिटोरियम हॉल खेल मैदान सभी बन रहे हैं। फिलहाल एकेडमी ब्लाक की तीसरी मंजील का काम चल रहा है। स्कूल में सबसे अच्छी बात यह है कि स्कूल की चौथी मंजिल तक चढऩे के लिए सीढ़ी की बजाए रैम्प बनाया गया है जिसमें विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी जबकि दिव्यंाग विद्यार्थी भी रैम्प के जरिए आसानी से परिवहन कर सकेंगे। स्कूल की सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लास रूम बनाया जा रहा है। 10 स्टोन क्रेशर के पास मिला युवक का शव बिछुआ में टोन क्रेशर सुपरवाइजर का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान गोविंद डेहरिया पिता विश्राम डेहरिया डोंगरगांव निवासी रूप में हुई है।मृतक के सिर पर चोंट के निशान है और जबड़ा टूटा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे लिया है।घटना की वजह पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।