कांग्रेस पार्टी ने बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को सस्पेंड करने की मांग की है । गौरतलब है कि बालाघाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालाघाट के द्वारा पोस्टल बैलट को तय तारीख के पहले ही स्ट्रांग रूम में खोला जा रहा है । जो नियमों के विपरीत है । इस पूरे वायरल वीडियो की कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग को शिकायत भी की है निर्वाचन आयोग ने एक छोटे अधिकारी को सस्पेंड भी कर दिया है । लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है । गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होंगे ।