Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Nov-2023

रक्षाबंधन मकर सक्रांति की छुट्टियां नहीं मिलेंगी बिहार में अगले साल स्कूलों में रक्षाबंधन मकर सक्रांति की छुट्टियां नहीं मिलेंगी। तीज जिउतिया और गांधी जयंती की छुट्टी भी खत्म कर दी गई है। सरकार ने गर्मी और ईद-बकरीद और मुहर्रम की छुट्टियों में इजाफा किया है। इसके अलावा दिवाली और छठ की छुटि्टयां भी कम कर दी गई हैं। दो दिन के दौरान हुई बारिश से ठंड बढ़ गई देश में पिछले दो दिन के दौरान हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली हरियाणा तमिलनाडु केरल और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश की आशंका है। इनकम टैक्स असेसमेंट- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा (गांधी परिवार) की इनकम टैक्स असेसमेंट से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज (28 नवंबर) को सुनवाई होनी है। गांधी परिवार ने 2018-19 के आयकर असेसमेंट को विभाग के सेंट्रल सर्किल में ट्रांसफर करने को चुनौती दी है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ किबुत्ज का दौरा किया इजराइल और हमास के सीजफायर के बीच टेस्ला के CEO और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ इजराइल का दौरा किया। इस दौरान मस्क को हमास के इजराइल पर 7 अक्टूबर को किए हमलों के फुटेज दिखाए गए जिसमें 1200 लोग मारे गए और 240 को बंधक बना लिया गया था। उत्तरकाशी की टनल में 52 मीटर हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग पूरी उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कोशिशें तेज हो गई हैं। एक साथ वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग की जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब तक अच्छे परिणाम मिले हैं सब ठीक रहा तो अगले 24 घंटे में अच्छी खबर मिल सकती है। टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग 40 मीटर तक हो चुकी है। अब 46 मीटर और होनी है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए 86 मीटर की वर्टिकल ड्रिलिंग होनी है। 28 नवंबर को मामूली तेजी देखने को मिल रही शेयर बाजार में आज यानी 28 नवंबर को मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 93 अंक बढ़कर 66063 पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक की बढ़त रही यह 19844 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है।