Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Nov-2023

MP में वोटो की गिनती से पहले छेड़छाड़ नोडल अधिकारी सस्पेंड जांच के आदेश बैलेट पेपर से छेड़छाड़ पर नोडल अधिकारी सस्पेंड मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बालाघाट में सोमवार को स्ट्रांग रूम में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का कथित वीडियो सामने आया। इसमें कुछ कर्मचारी मत पत्रों को इकट्‌ठा करते दिख रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। एमपी में लगातार तीसरे दिन कई जिलों में बारिश मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे दिन के तापमान में गिरावट जारी रहेगी। हालांकि रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। दिसंबर के पहले सप्ताह में भी प्रदेश में बारिश होगी। इसकी वजह- 29-30 नवंबर को फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एक्टिव होना है। देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या जबलपुर में सोमवार देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शहर के भीड़भाड़ वाले सिविक सेंटर इलाके में आधा दर्जन हमलावरों ने बीच रोड पर चाकूबाजी की। युवक की आंख और जांघ पर 10 से ज्यादा वार किए। उसका पेट चीर दिया। घटना का VIDEO भी सामने आया है। पुलिस ने देर रात ही केस दर्ज कर लिया। हमलावर फरार हैं। शिवराज बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे शाहगंज बुधनी से होते हुए सलकनपुर पहुंचे। यहां पर सबसे पहले सीएम ने मां बिजासन देवी के दर्शन करके बीजेपी की विधानसभा चुनाव में जीत की अर्जी लगाई। इसके साथ ही प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की।