1. तेंदुए के खाल की तस्करी करते तीन आरोपी पकड़ाए रविवार की मध्य रात्रि में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली जिसमे तेंदुए के खाल की तस्करी कर रहे तीन शिकारियों को हिरासत में लिया जिसमे दो आरोपियों के पास से खाल बरामद की गयी। जानकारी के अनुसार पूर्व वनमण्डल के बटकाखपा रेंज में जंगापानी से बटकाखापा रोड के बाका तिराहे पर आरोपियों के होने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वन संरक्षक उडनदस्ता दल सिवनी टीम द्वारा बटकाखापा रेंज छिंदवाड़ा के अधिकारी कर्मचारी से संपर्क कर उक्त संबध में जानकारी दी गई जिसके बाद संयुक्त कार्यवाही में टीम द्वारा 2 तेंदुआ की खाल सहित 3 आरोपी को एक्टिवा वाहन सहित गिरफ्तार गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। 2. एक दिवसीय सद्भावना ट्रैकिंग कैंप का हुआ आयोजन युवाओं में सहासिकता का भाव जागृत करने तथा प्रकृति के नजदीक पहुंचकर उसका लुफ्त उठाने के उद्देश्य से डेनियलसन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संस्था प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल के संरक्षण में एनएसएस के जिला संगठक प्रो रविंद्र नाफड़े के नेतृत्व में इतवार को एक दिवसीय सद्भावना एडवेंचर ट्रैकिंग कैंप का आयोजन कुकडी खापा में किया गया। ट्रैकिंग कैंप में 31 सदस्यों ने छिंदवाड़ा से कुकड़ी खापा ट्रेन से पहुंचकर लगभग 8 किलोमीटर ट्रैकिंग कर सहासिकता का परिचय देते हुए वाटरफॉल पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया। 3. बारिश ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज अगले तीन दिनों तक हो सकती है बारिश अचानक बदले मौसम से देर रात छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव परासिया और चांद में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो सुबह तक जारी रहा। इसके साथ ही मौसम का मिजाज भी बदल गया। जिससे लोगों को सीत लहर का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह से रहने के आसार है। वही अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। बारिश होने से असिंचित किसानों को होगा फायदा असिंचित किसानों को फायदा होगा। वर्तमान में पूरे जिले में 80 फ़ीसदी किसानों ने बुवाई कर ली है। 4. कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने कुलबेहरा में लगाई डुबकी लिंगा कालीरात धाम स्थित कुलबेहरा नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इसके साथ ही 7 दिवसीय मेला का शुभारंभ हुआयह मेला क्षेत्र की पौराणिक एवं सांस्कृतिक विरासत हैजिसमे क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिवर्ष शामिल होते है। इस आयोजन में कालीरात धाम प्रबंधकारिणी समिति द्वारा स्नान की उचित व्यवस्थामहिलाओं के लिए के लिए चेंजिंग रूम यातायात व्यवस्था सहित मेला में आए व्यापारियों के लिए सैकड़ों दुकानों को उचित स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। 5. धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक जी का प्रकाश पर्व गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज रेलवे स्टेशन स्थित सिख गुरुद्वारे में गुरु नानक जी का 554 वां प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बाहर से आए कलाकारों ने कीर्तन किया हजारों की संख्या में लोगों ने लंगर में भोजन प्रसादी ग्रहण किया। 6. भक्ति भाव से मनाया गया अष्टांहिका महापर्व जैन दर्शन के महापर्व अष्टांहिका का आज कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के शुभ दिन विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा नई आबादी गांधी गंज के श्री पार्श्वनाथ जिनालय में श्री प्रवचनसार विधान का आठ दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में जैन बंधुओं ने हिस्सा लेकर धर्माराधना की। आयोजन का कुशल निर्देशन जबलपुर से पधारे पंडित अभिनय शास्त्री सहित स्थानीय विद्धवानों द्वारा किया गया। 7. देर रात जरूरमन्दो को किया रक्तदान ब्लड आर्मी के तीन साहसी और समर्पित रक्तवीरों ने छिंदवाड़ा के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती तीन जरूरतमंद और असहाय मरीज जो अलग अलग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उनके लिए मध्य रात्रि में ही जिला और निजी ब्लड बैंक पहुँचकर सहर्ष ही अपना बहुमूल्य रक्तदान कर मरीज की जीवनरक्षा का उत्तम कार्य किया। रक्तवीरों में योगेश जंघेला अज्जू पवार मोहित साहू शामिल थे। 8. वरिष्ठ नागरिक संगठन ने दिया कौमी एकता का संदेश श्री गुरु नानक जी के 554 प्रकाश महोत्सव के उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिक मंच के तत्वावधान में रैली निकाल कर भाईचारा कौमी एकता का दिया संदेश दिया गया इस दौरान विरष्ठ नागरिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य स्कूल के बच्चे महिलाएं पुरुष एवं गढमान्य नागरिक शामिल हुए। 9. पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न स्टेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता जिला वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा आयोजित स्टेट वेटलिफ्टिंग का समापन पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें प्रदेश यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जिला में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिले इकाइयों के लगभग 350 खिलाड़ियों एवं ऑफिशल्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में इंदौर ने बाजी मारी वहीं अन्य विजेताओ में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को आकर्षक मेडल प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को चौधरी दविंदर सिंह खनूजा दिनेश पालीवाल विमल प्रजापति शैलेंद्र जोशी रुबिका दीवान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 10. शिर्डी साईं मंदिर में मनाया गया त्रिपुरारी पूर्णिमा उत्सव त्रिपुरारी पूर्णिमा के पावन पर्व पर विवेकानंद कॉलोनी स्थित श्री शिर्डी साईं मंदिर में सच्चिदानंद सेवा समिति द्वारा त्रिपुर पूर्णिमा उत्सव मनाया गया इस अवसर पर त्रिपुर जलाकर आरती पूजन के बाद गोपालकाला प्रसाद दुग्ध प्रसाद वितरण किया गया और भव्य आतिशबाजी की गई। 11. तालाब में तैरता मिला युवक का शव चांदथाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमगांव में उस समय सनसनी फैल गयी जब तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए पहुँचा दिया गया। जानकारी में चांद थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर मौके पर जांच की गई तो पाया गया कि अज्ञात लाश पानी मे तैर रही है। जब युवक का शव बाहार निकाला गया तो युवक के कपड़ों की खोजबीन करने पर उसके पास एक कार्ड बरामद हुआ जिसमें उसका नाम हरिओम पिता इंद्राज लिखा हुआ था। जानकारी के मुताबिक मृतक हरिओम के जेब से पुलिस को एक टिकट मिला है जिसमे छिंदवाड़ा से विदिशा लिखा हुआ है। इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि वह विदिशा का रहने वाला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।