राजधानी भोपाल के 11 मिल स्थित नंदी चौराहे पर भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है । इस मंदिर को विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा तैयार कराया गया है । यह मंदिर चार मंजिला है । इस मंदिर में आने वाले समय में भगवान की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ से जुड़े पदाधिकारी के अलावा सनातन धर्म के धर्मलंबी भी शामिल हुए । विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हिंदू मुकेश जोशी ने बताया कि चार मंजिला मंदिर में एक फ्लोर पर विश्व हिंदू महासंघ का कार्यालय स्थापित किया गया है । साथ ही भोजपुर और मां नर्मदा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क कमरे की व्यवस्था रहेगी और सावन सोमवार में श्रद्धालुओं को मंदिर पर महीने भर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।