उत्तरकाशी टनल में फंसी ऑगर मशीन की ब्लेड निकाली गई आज मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू हो सकती है उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में सोमवार 27 नवंबर से वर्टिकली ड्रिलिंग के साथ मैन्युअली हॉरिजॉन्टल खुदाई भी शुरू हो सकती है। 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों तक पहुंचने के लिए 86 मी. वर्टिकल ड्रिलिंग होनी है। इसमें अब तक 31 मीटर खुदाई हो चुकी हैउधर सिल्क्यारा की तरफ से फंसी ऑगर मशीन को सोमवार सुबह काटकर बाहर निकाल लिया। रविवार 26 नवंबर शाम से इसे प्लाज्मा कटर से काटा जा रहा था। पूरी रात यह काम चला। PM बोले-140 करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वे यहां भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल हुए। PM ने तिरुपति मंदिर की अपनी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा- तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस हफ्ते के अंत तक देशभर में बढ़ेगी ठंड: देश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात और तमिलनाडु के कई शहरों में रविवार देर रात बारिश हुई है। कुछ राज्यों में बारिश अभी भी जारी है। इसके चलते इन राज्यों में अचानक से ठंड बढ़ गई है राजस्थान में दिन का पारा 8 डिग्री और दिल्ली में 10 डिग्री तक लुढ़क गया है। कंडक्टर को चापड़ मारने वाले लारेब के कबूलनामे का VIDEO प्रयागराज में बस कंडक्टर को चापड़ मारने वाले बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहा है कि कंडक्टर हरिकेश ने पब्लिक के सामने एक मुस्लिम युवक को जातिसूचक शब्द कहे थे। मुझे बेइज्जती महसूस हुई। इसलिए उसे चापड़ मारा। जम्मू-कश्मीर का गुरेज सेक्टर पहली बार पावर ग्रिड से जुड़ा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर को आजादी के बाद पहली बार रविवार को पावर ग्रिड से जोड़ा गया। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इस इलाके में अब तक डीजल जनरेटर से बिजली आती थी कश्मीर इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KPDCL) ने इसकी घोषणा की।