1. धरमटेकडी चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता धरम टेकड़ी पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह को पकड़ा जिसमे 3 बाइक चोर पुलिस के हाथ लग गए। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व एकता कालोनी निवासी चंद्रभान गोस्वामी की रॉयल इनफील्ड चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो सन्देह के आधार पर एक युवक को पकड़ा गया। जिसके बाद पूरा मामला उजागर हो गया। पुलिस ने बुलट के साथ 2 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है। जिनके पास से 2 और बाइक बरामद की गई है। 2. अतिक्रमणकारियों पर निगम अमला सख्त निगम द्वारा सड़को से अतिक्रमण हटाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज निगम अतिक्रमण दल द्वारा सड़को पर फैले अतिक्रमण से प्रभावित हो रहे यातायात को सुचारू करने के लिए सब्जी बाजार पानी टंकी के पास की अतिक्रमण करने वालो की दुकान अन्दर कराई गई एवं टाउनहाल अनगढ हनुमान मंदिर के पास फल ब्रिकेता को रोड से हटाकर अन्दर कराया गया। 3. पानी की समस्या से जूझ रहा पालाचौरई जुन्नारदेव की सबसे बड़ी व बाहुल्य आबादी वाली ग्राम पंचायत पालाचौरई के ग्रामीण ठंड के मौसम में भी पानी की समस्या से परेशान है। पाला चौरई पंचायत क्षेत्र में लगभग 20 वार्ड का समावेश है वही लगभग 10 वार्ड में वेकोलि के कर्मचारी निवास करते हैं लेकिन जब बात निस्तार व पीने के पानी की आती है तो इस समस्या का समाधान ना ही पंचायत कर पा रही है और ना ही वेकोलि प्रबंधन ही पानी की व्यवस्था कर पा रहा है। ग्रामीण टेंकर वा केन के माध्यम से पानी खरीद कर अपनी पूर्ति करने को मजबूर है। 4. वर्षों पुराने प्रकरण में निगम की हुई बड़ी जीत उच्च न्यायालय में नगर निगम के लंबित 23 वर्ष पुराने प्रकरण में निगम की जीत हासिल हुई है। पालिका मार्केट कॉम्प्लेक्स के तलघर एवं छत के लंबित प्रकरण का निर्णय निगम के हित में प्राप्त हुआ। पालिका मार्केट कॉम्प्लेक्स शहर के बीच में स्थित है जो कि व्यवसायिक गतिविधियों की दृष्टि से बहुमूल्य हैं। वर्षो से उच्च न्यायालय में लंबित नगर पालिका छिंदवाड़ा एवं सुरेश अग्रवाल के न्यायालयीन प्रकरण का निराकरण उच्च न्यायालय द्वारा किया गया। न्यायालय द्वारा लंबी सुनवाई के पश्चात पालिका मार्केट कॉम्प्लेक्स के तलघर और छत को नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को देने का आदेश पारित किया। इस आदेश से निगम को करोड़ों की बहुमूल्य संपत्ति वापस प्राप्त हुई। आयुक्त ने बताया कि पालिका मार्केट कॉम्प्लेक्स के तलघर का प्रयोग वाहनों के पार्किंग के लिए किया जाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे फब्बारा चौक एवं इतवारी बाजार में आने वाले वाहनों की सुगम व्यवस्था बनाई जा सके। इस व्यवस्था से शहर के भीतर होने वाली जाम की असुविधा से आम जन को राहत मिलेगी। 5. जल कर नही देने वालो पर निगम करेगा कार्यवाही लोनिया करबल जोन क्रमांक 5 के अन्तर्गत क्षेत्रीय समस्त वार्डों के सहायक राजस्व निरीक्षकों वार्ड सहायक और जल कर वसुलीकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमे जोन अधिकारी नीरज तांबे और राजस्व निरीक्षक अमित सारवान द्वारा वसूली की समीक्षा की गई। बैठक में वार्ड के बड़े बकायेदारों को बिल डिमांड नोटीस जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिए गये। 6. 4500 रुपए की 9 लीटर शराब जप्त थाना जुन्नारदेव एवं पुलिस चौकी अंबाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुर्रीकला में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब की कुचिया का संचालन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी लगते ही जुन्नारदेव थाना प्रभारी आरपी कवरेती के नेतृत्व में उप निरीक्षक तरुणसिंह मरकाम एवं अंबाड़ा चौकी प्रभारी मिथुन ओसारी के द्वारा दबिश दी गई एवं आरोपी के पास से लगभग 4500 रुपए की लागत से लगभग 9 लीटर शराब जप्त की गई एवं आरोपी दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 7. नगर की सीमा पर पकडाया प्रतिबंधित डिस्पोजल निगम अमले द्वारा समझाइश देने के बाद भी प्रतिबंधित प्लास्टिक और डिस्पोजल का उपयोग किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए आज स्वच्छता निरीक्षक अरुण कुमार गढ़ेवाल एवं मंगेश राव पवार द्वारा शहर के बाहर से शहर में प्रवेश कर रहे वाहन से प्रतिबंध डिस्पोजल जप्त की गई इसके साथ ही 5000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। 8. मतदान कार्य से गायब रहने वाले 13 कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संपन्न कराए गए जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के निर्देश पर स्थानीय निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन पांडे एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार द्वारा इन चुनाव के लिए 2500 से अधिक कर्मचारी की ड्यूटी निर्वाचन कार्य के लिए लगाई गई थी। जिसमें मतदान कार्य से तेरा कर्मचारी अपने चुनाव ड्यूटी से नदारत पाए गए स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी कर्मचारियों की लिस्ट बनाई गई है निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के अनुसार इन सभी 13 कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। 9. गन्नो से सजा मां का दरबार गुरुवार को एकादशी के दिन श्रीं बड़ी माता मंदिर में प्रातः काल से ही गोबर लेपनआकर्षक रंगोली से मंदिर को सुसज्जित किया गया। साथ ही तुलसी विवाह ग्यारहस एकादशी विशेष तिथि में मातारानी के गर्भगृह को गन्नों द्वारा श्रृंगार किया गया। 10. 803 ग्राम पंचायत में कराएंगे नशा मुक्ति का संकल्प अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री प्रज्ञा पीठ भारतदेव रोड चंदनगाव में आज मकर संक्रांति बसंत पंचमी से प्रारम्भ होने वाली मातृ शक्ति अखण्ड दीप जन्म शताब्दी श्रद्धा संवर्धन यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। जिसमे छिंदवाड़ा जिला स्तर पर पांच रथ के माध्यम से सभी विकास खंड के ग्राम पंचायत स्तर पर एक दिन में 5 से 6 ग्राम पंचायत में पहुंचेगी। जिसमे कुल 803 ग्राम पंचायतों को नशा मुक्ति का संकल्प करवाया जाएगा एवं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का संदेश संदेश लेकर पहुंचने हेतु चिंतन मथन कर कार्योजना को समझाया जाएगा जिसे सभी परिजनों द्वारा सहमती प्रदान कर करने का संकल्प लिया गया।