धान रखरखाव मे लापरवाही पर गो ग्रीन कम्पनी के डायरेक्टर सहित ३ पर मामला दर्ज संविधान के खिलाफ इंस्टाग्राम पर गलत टिप्पणी करने से भीम आर्मी ने जताया आक्रोश छह साल बाद हो पाया मिलाप नेरोगेज बोगी से जुड़ा इंजन बालाघाट जिला सर्वाधिक धान उत्पादक जिला है। जहां समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जाती है गत वर्ष लगभग ४.५ अरब रूपयों की धान जिसकी मात्रा ४० लाख मैट्रिक टन के आसपास थी खरीदी गई। लेकिन धान के रखरखाव देखरेख सुरक्षा के उचित प्रबंध ना किये जाने के चलते करोडों रूपयों की धान खुले आसमान के नीचे रखी रही और बरसात में भीगकर सड़ गई। लापरवाही का यह सिलसिला बरसों से चल रहा है ऐसे ही एक मामले में जांच के पश्चात १३ करोड़ रूपये की धान की रखरखाव में लापरवाही किये जाने के मामले में धान भण्डारन करने वाली कंपनी गो ग्रीन डायरेक्टर संतोष साहू नवरंगपुरा अहमदाबाद एवं स्टेट हेड सौरभ मालवीय कपनी के सलाहकार अखिलेश बिसेन के खिलाफ स्टेट वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक कारपोरेशन बालाघाट के जिला प्रबंधक रमेश पटले की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। भारतीय संविधान का अपमान व हिन्ूद राष्ट्र घोषित की पोष्ट एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर कर संविधान को अपमानित किये जाने पर भीम आर्मी संगठन के द्वारा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच बयानबाजी करने वाले युवक आकाश ब्र हे निवासी भरवेली के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंच भीम आर्मी के पदाधिकारी निलेश बौद्ध ने बताया कि आकाश ब्र हे द्वारा इंस्टाग्राम में भारत के संविधान के बारे में पोस्ट भेजा गया है व हिन्दु राष्ट्र के समर्थन करने की बात की गई है। जिससे संविधान को मानने वालों में आक्रोश व्याप्त है। जिले में किसानों की उपज को १ दिस बर से समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा खरीदे जाने तिथि निर्धारित की गई है। लेकिन इस वर्ष शासन द्वारा सहकारी सोसायटियों के माध्यम से ही सभी खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी करने व स्व-सहायता समूह की महिलाओं को धान खरीदी का कार्य नहीं दिये जाने से समूह की महिलाओं ने नाराजगी जताते हुये शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच समूह की महिलाओं को धान खरीदी का कार्य दिये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान समूह की महिलाओं ने बताया कि गत वर्ष २०२२ में जिले की करीब ३० स्व-सहायता समूह की महिलाओं को धान खरीदी का कार्य दिया गया था लेकिन इस वर्ष अब तक समूह की महिलाओं को खरीदी का काम नहीं दिया गया है और पूछे जाने पर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिये सहकारी समितियों द्वारा स्लॉड बुकिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा के मार्गदर्शन में जिले में पुरातत्व पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के पुरातत्व शोध संग्रहालय में धरोहर जक्शन को विकसित किए जाने प्रयास किए जा रहे थे। २४ नवंबर को यह प्रयास पूर्णता की ओर अग्रसर हुए। संग्रहालय में छह वर्ष से बिना इंजन के खड़ी जिले की १०० साल पुरानी नेरोगेज ट्रेन की बोगी को इंजन से जोड़ा गया। शुक्रवार को चार क्रेनों की मदद से भारी मशक्कत के बाद इंजन को संग्रहालय के प्लेटफार्म में उतारा गया। अपनी व्यस्ततम रूटीन से समय निकालकर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा संग्रहालय पहुंचे। जिन्होंने एक सादे कार्यक्रम में प्लेटफार्म स्थल की पूजा अर्चना कर इंजन को स्थापित करवाया इंजन स्थापना के साक्षी बनने पुरातत्व प्रेमियों और आमजनों में भी होड़ सी नजर आई। सभी इंजन के साथ सेल्फी लेने और इस पल को कैमरे में कैद करने में मशगूल नजर आए। 6 म.प्र. स्वतंत्र कंपनी बालाघाट के कैडेटो ने आज 75 वे एन सी सी दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। एन सी सी दिवस प्रतिवर्ष नवंबर के चौथे सप्ताह में आयोजित किया जाता है इस यूनिट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कमांडिग आफिसर कर्नल एम रविचंद्रन के मार्गदर्शन में आज रैली का आयोजन किया गया इसमें शासकीय एम एल बी कन्या विद्यालय तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के गल्र्स ट्रुप के कैडेट सम्मिलित हुए। एन सी सी आफिसर कंचन महाजन तथा कल्पना थोम्बरे ने कैडेटों को संबोंधित करते हुए कहा कि हमें अपने देश की एकता तथा अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखना है। रैली अम्बेडकर चौक काली पुतली चौक सुभाष चौक तथा हनुमान चौक होते हुए कार्यालय परिसर में समाप्त हुई। एकल अभियान अंचल बालाघाट द्वारा सुदुर वनांचल ग्रामीण बच्चों को लिये २६ व २७ नव बर को जिला स्तरीय विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में ८ वर्ष से १६ तक के बच्चे शामिल होंगे जो २५ नव बर को बालाघाट पहुंच जाएगे। इस संबंध में एकल अभियान बालाघाट के अध्यक्ष गौरव दुबे ने बताया कि २५ नव बर की शाम उत्कृष्ट स्कूल मैदान से बच्चों की रैली निकाली जावेगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये हनुमान चौक पहुंचेंगे। जहां शाम करीब ७ बजे से भारतमाता की भव्य आरती की जाएगी। इस अवसर पर शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व प्रबुद्धजन भी मौजूद रहेंगे।