मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब नतीजे को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई है....भोपाल की सात विधानसभा सीटों की कुल 2हजार 49 ईवीएम अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में 24 घंटे त्रि-स्तरीय सुरक्षा के बीच रखी गई है....स्थानीय पुलिस के साथ ही केंद्रीय एजेंसिया यहां कड़ा पहरा दे रही है.... इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं....24 घंटे ईवीएम पर सीसीटीवी के जरिए पैनी नजर रखी जा रही है...वहीं राजनीतिक दलों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है..दल के प्रतिनिधि और प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के बाहर स्क्रीन पर ईवीएम देख सकें इसको लेकर भी व्यव्स्था बनाई गई है...भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि.... चुनावी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण अंग होता हैउसको लेकर केंद्रीय एजेंसियों को तैनात किया गया है...साथ ही एसीपी रेंज के अधिकारी भी वहां बारी-बारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं..