1. आज योगनिद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी से यानी पूरे चार माह से क्षीरसागर में योगनिद्रा में विश्राम कर रहे भगवान विष्णु कार्तिक मास शुक्लपक्ष की एकादशी को जागृत हो जाएंगे। आज लोग देव प्रबोधिनी एवं देवउठनी का व्रत रखकर पूजन पाठ करेंगे और इसके साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके लिए आज सुबह से ही शहर के तमाम चौक चौराहों पर पूजन पाठ की सामग्री और गन्ना बाजार सज गए है। गन्ना बाजार में लोगों को प्रति गन्ने का भाव 15 रुपये से लेकर 20 रुपये तक मिल रहा है। 2. विधानसभावार अलग हुई पोस्टल बैलट पेटी कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी पार्थ जैसवाल द्वारा विधानसभाओं की पोस्टल बैलट पेटी खुलवाई गई और उन्हें विधानसभावार अलग-अलग विधानसभा के बॉक्स में रखा गया। इस दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं सभी दल के लोग मौजूद थे। 3. सफ़ाई कर्मचारियों को दो माह से नही मिला वेतन अखिल भारतीय सफाई मज़दूर कांग्रेस निकाय कार्यरत कर्मचारियों की प्रतिमाह समय पर वेतन नही मिलने से कर्मचारियों ने आज निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा कर्मचारियों ने बताया कि बीते दो माह से वेतन नही होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर आज निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया और प्रतिमाह समय पर वेतन भुगतान की मांग की गयी। 4. 110 लोगों पर की गयी चालानी कार्यवाही बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों को अनदेखी पर सख्ती दिखाते हुए हाईकोर्ट के निर्देशन पर अगले 50 दिनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाना है अभियान के अंतर्गत लापरवाह लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम मे आज यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की गयी जिसमे लगभग 110 लोगों पर चलानी कार्यवाही की गयी। 5. श्री खाटू श्याम की निकली विशाल निशान यात्रा आज देवउठनी एकादशी और खाटू श्याम महोत्सव के अवसर पर श्री श्याम मनोकामना निशान यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु होने पूजन अर्चना कर विभिन्न मार्गो से होते हुए विशाल यात्रा निकाली जो संतोषी माता मंदिर कर फटाक से प्रारंभ होकर श्री राम मंदिर श्याम टॉकीज नरसिंहपुर रोड होते हुए गांधीगंज होकर भूमि पूजन स्थल बोहोता चौक वृंदावन लॉन के सामने पहुंची। 6. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने जुटा निगम अमला नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने त्यौहार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिक्रमण दल ने फब्बारा चौक दीनदयाल पार्क मानसरोवर कॉम्प्लेक्स एवं स्वामी विवेकानन्द परिसर प्रायवेट बस स्टैंड सहित मुख्य बाजारों के फुटकर विक्रेताओ को सड़क के किनारे व्यवस्थित कराया गया। इसके साथ ही दुकानदारों को तय सीमा में दुकान लगाने की हिदायत भी दी गई। 7. पेंशनर्स समाज ने मनाया दीपावली मिलन समारोह मध्य प्रदेश पेंशनर्स समाज छिंदवाड़ा द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इस दौरान दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिले के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर निर्णय लिए गए एवं चर्चा की गई। 8. दिव्यंगों को बांटे मिठाई और गद्दे समाज के लिए हमेशा अग्रणी रहने वाले समाज सेवी दयानद चौरसिया ने आज बढ़ती ठंड और त्योहारों को देखते हुए आधार फाउंडेशन में पहुंचकर बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यागजनों को केक लड्डू और फोम के गद्दे बाटे। 9. सात स्थानों पर पायी गयी अवैध भण्डारित रेत जप्त खनिज राजस्व पुलिस और नगर परिषद के संयुक्त दल द्वारा परासिया चिखली कला बेलगांव और न्यूटन चिखली क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अलग-अलग स्थानों पर खनिज रेत का भण्डारण पाये जाने पर भण्डारित रेत के संबंध में पड़ताल की गई तथा संयुक्त जांच कार्यवाही के दौरान मौके पर भण्डारित खनिज रेत के संबंध में आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कुल 277 घन मीटर खनिज रेत को पंचों की उपस्थिति में मौके से जप्त किया गया।प्रभारी खनिज अधिकारी रविन्द्र परमार ने बताया कि जांच दल को कुल 7 स्थानों पर खनिज रेत भण्डारित होना पाया गया। भण्डारित रेत संबंध में म.प्र. रेत निमय 2019 अंतर्गत प्रकरण तैयार कार्यवाही की जाएगी।