डाक मतपत्र वितरण में लापरवाही को लेकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध देवउठनी तुलसी विवाह मनाई जायेगी आज मांगलिक कार्य होंगे प्रारंभ पॉलिथीन मुक्त होगी कान्हा मेराथन..... १७ नव बर को हुये विधानसभा चुनाव के लिये मतदान में बालाघाट जिले से बड़ी सं या में सरकारी कर्मचारी मतदान देने से वंचित रह गये है। सरकारी कर्मचारियों को डाक मतपत्र वितरण करने में बरती गई लापरवाही व अनियमितता को लेकर कांग्रेसियों ने नाराजगी जताते हुये बुधवार को बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे व कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सहित कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच अपर कलेक्टर ओपी सनोडिया को जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने व मत देने से वंचित सभी कर्मचारियों को मतदान करने दिये जाने की मांग की गई है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देवउठनी ग्यारस तुलसी विवाह २३ नव बर को शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ विधि-विधान से मनाया जाएंगा। देवउठनी पर्व को लेकर एक दिन पूर्व बुधवार को बाजार में पूजन सामग्री व गन्ने की दुकानें भी जगह-जगह लगी रही। पूजन सामग्री खरीदने बाजार में लोगों की काफी चहल-पहल रही। देवउठनी के दिन तुलसी विवाह भी मनाया जाता है। इस दिन आंगन में तुलसी के पौधे के पास गन्ने का मंडप बनाकर तुलसी व सालिगराम की पूजा अर्चना की जाती है। देवउठनी के दिन मांगलिक कार्य के लिये कोई मुहुर्त नहीं देखा जाता है और तुलसी विवाह के दिन सभी मांगलिक कार्य किये जा सकते है। देवउठनी के दिन से वैवाहिक कार्यक्रम भी प्रारंभ हो जाता है। कान्हा मैराथन को लेकर आज डॉक्टर गिरीश मिश्रा कलेक्टर बालाघाट की अध्यक्षता में एमपीटी के होटल में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में आईजी संजय कुमार फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह डिप्टी डायरेक्टर गोयल मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एस रणदा सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी हॉटल रिसोर्ट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कलेक्टर महोदय ने कहा कि कान्हा को प्रमोट करने के लिए 26 नवंबर को कान्हा मैराथन आयोजित की जा रही है यह मैराथन पूर्णतया पॉलिथीन मुक्त होगी !उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देशित करते हुए प्रतिभागियों के खाना रूकने परिवहन स्वास्थ्य सहित विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की और नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए शासकीय महाविद्यालय लामता में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनीता वैध के मार्गदर्शन मे बिभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे प्रथम दिवसपेंटिंग आर्ट रंगोली वाद विवाद भाषणपोस्टर कोलाज कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के छात्र /छात्राओं ने बढ़ चढ़ भाग लिये । इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुकेश विशेन सुन्दर विसेन अभिनन्दन पाण्डेय भारत लाल डॉ मयंक पाण्डेय डॉ यादवेंद्र पटेल यशवंत विसेन राजेश्वरी त्रिपाठी डॉ वंदना दीक्षित डॉ अर्चना सतनामीडॉ वर्षा एड़े ज्योति लिल्हारे तुलसी झारिया कृष्णा सिंह विजेंद्र तरुणे राहुल पटले प्रवेश यादव वामेन्द्र कटरे झामिया बाई आदि का कार्य सराहनीय था