क्षेत्रीय
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को अफसरों के साथ PUC (पॉल्युशन अंडर कंट्रोल) व्यवस्था को देखा। होशंगाबाद रोड पर वे सड़क किनारे जमीन पर ही बैठ गए और पीयूसी के संबंध में जानकारी ली। जिन गाड़ियों की पीयूसी नहीं थी उन्हें 15 दिन में सर्टिफिकेट लेने का अल्टिमेटम दिया गया है। इसके बाद चालानी कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने अफसरों को दिए हैं । कलेक्टर ने सबसे पहले 5 नंबर स्थित दुर्गा पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण किया ।