Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Nov-2023

आज 11वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। देश के कोने-कोने से मशीनों को एयरलिफ्ट किया गया है और उत्तरकाशी में दिन रात ड्रिलिंग का काम जारी है। उम्मीद की जा रही है बुधवार देर रात या फिर गुरूवार की सुबह टनल में फंसे 41 मजदूर बाहर आ सकते हैं। डोईवाला की आर्थिकी की रीढ़ कही जाने वाली गढ़वाल मंडल की एक मात्र सरकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का आज कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल व डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। विकास नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढकरानी में यमुना नदी पर एक खनन का पट्टा स्वीकृत हो रखा है वहां पर आज दिनांक 22 नवंबर 2023 को हिमाचल प्रदेश के कुछ खनन माफियाओ के द्वारा ढकरानी भीमांवाला में इनकी लीज पर पहुंचकर इनके साथ लड़ाई झगड़ा किया गया और बंदूके तथा पिस्टल भी इनके ऊपर तान दी वही आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि यह लाठी डंडों से भी लेस है वही इन लोगो ने इन्हें धमकी भी दी जिस संबंध में इन ट्रैक्टर ट्रॉली वालों ने कोतवाली विकास नगर में एक तहरीर दी है वही आपको यह भी बता दें कि यह लोग तीन-चार गाड़ियों में भरकर और हथियारों से लैस इन लोगों के खनन पट्टे पर पहुंचे थे सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान के सम्बन्ध में प्रेस को जानकारी देते हुए उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे सचिव उत्तराखंड शासन डॉ० नीरज खैरवालजिलाधिकारी अभिषेक रूहेलामहानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी एनएचएआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे। भारत विकास संकल्प यात्रा पूरे देश में चलाई जा रही है और इसी के तहत उत्तराखंड में भी इस यात्रा को हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिले में चलाया जाएगा। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है बीजेपी सरकार का एक महत्वपूर्ण सहयोगी अंग होने के चलते इसमें बड़े स्तर पर भाग ले रही है। यही वजह है कि प्रदेश में बीजेपी के काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस संकल्प यात्रा के दौरान शामिल होंगे। रुड़की खाद्य पूर्ति विभाग ने राशन की दुकानों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया है खाद्य पूर्ति विभाग ने जांच के बाद अनियमितता मिलने पर राशन की चार दुकानों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है।जबकि एक राशन डीलर पर दो हज़ार के जुर्माने की कार्यवाही की गई है।