क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल की कोहेफिजा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस 13 नवंबर को थाना क्षेत्र में हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी नितिन गिरी ने महिला के गले से मंगलसूत्र की लूट की घटना को अंजाम दिया था । इसकी शिकायत महिला द्वारा कोहेफिजा थाने में दर्ज कराई गई थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक टीम को गठित किया गया और संदिग्ध के आधार पर नितिन गिरी को हिरासत में लिया गया था । पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने बाद नितिन गिरी ने लूट की घटना को कबूल कर लिया । आरोपी के पास से पुलिस ने मंगलसूत्र समेत 140000 रुपए का मशरूका का जप्त किया है ।