निर्दलीय प्रत्याशी मनोज लिल्हारे और उसके समर्थक पहुंचे कलेक्ट्रेट कान्हा मैराथन की तैयारियों से सजने लगा नगर आधीरात में ट्राले पर लोड हुआ नैरोगेज ३६ टनी डीजल इंजन प्रदेश में १७ नव बर को विधानसभा चुनाव के लिये हुये मतदान में वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज लिल्हारे ने झूठे गांजे के मामले में बिना वारंट के पुलिस द्वारा उसे पकड़े जाने पहुंचने पर इस राजनीतिक दल की साजिश बताते हुये इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा रजेगांव चौकी प्रभारी शशांक राणा प्रधान आरक्षक उमेश हरदे आरक्षक नितिन बिसेन और आरक्षक प्रदीप चित्रिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया लेकिन इसकी योजना किसने बनाई और किसके द्वारा इस तरह का षडय़ंत्र किया गया है इसकी जांच की जाये व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाए। विश्व में प्राकृतिक और रमणीय स्थलों में अपनी खास जगह रखने वाला कान्हा की खूबसूरती प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर खींच ही लाती है। अब इस प्राकृतिक स्थल के माध्यम से प्रदेश के अन्य ऐसे प्राकृतिक और ग्रीनरी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कान्हा मैराथन का आयोजन जिला प्रशासन और जिला पुरातत्वपर्यटन व संस्कृति परिषद द्वारा किया जा रहा है। इसकी तैयारी के मद्देनजर बालाघाट नगर में होर्डिंग और सेल्फी स्टैंड के माध्यम से नगर को सजाने के साथ ही मैराथन ।के पंजीयन के लिए प्रेरित करने के लिए लगाए गए है। प्रकृति प्रेमियों के पसंदीदा स्थल कान्हा में २६ नवम्बर को कान्हा मैराथन होना है। यह मैराथन कान्हा मुक्की गेट से प्रारंभ होकर खापा गेट होते हुए वापस उसी स्थान पर समाप्त होगी। इस मैराथन में भाग लेने के लिये आने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के अनुसार रिसोर्ट में एक कक्ष आरक्षित रखा जायेगा। विधानसभा निर्वाचन-२०२३ के तहत जिले में शांतिपूर्ण व सुरक्षित मतदान के बाद अब ३ दिसम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियां भी शुरू हो गई है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने स्थानीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में आरओ और एआरओ के साथ मतगणना के सम्बंध में बैठक ली। बैठक में मतदान केंद्रों की संख्या तथा गणना पर्यवेक्षकों तथा गणना सहायकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर्स के प्रशिक्षण के सम्वन्ध में मंथन किया गया। आयोग के निर्देशानुसार पर प्रति विधानसभावार १४-१४ टेबलों पर मतगणना होगी। इस हिसाब से सबसे कम मतदान केंद्र वारासिवनी में २३७ है यानी सबसे कम चरण वारासिवनी के होंगे। यहां १६.९ चरणों में मतगणना पूर्ण होगी। इसी तरह सबसे अधिक मतदान केंद्र बैहर में ३२१ होने से यहां २२.९ चरणों में मतगणना होगी। लांजी में २९४ मतदान केंद्रों की २१ परसवाड़ा में २९८ मतदान केंद्रों की २१.२ बालाघाट में २७६ मतदान केंद्रों की १९.७ और कटंगी के २४९ मतदान केंद्रों की मतगणना १७.७ चरणों मे होगी। इसके अलावा सभी विधानसभाओ के डाकमत पत्रों की गणना १-१ टेबल पर होगी। जिला प्रशासन जिला पुरातत्व पर्यटन व संस्कृति विभाग सहित सामाजिक सहयोग से प्राप्त होने वाला नैरोगेज डीजल इंजन नागपुर के मोतीबाग से सोमवार की मध्यरात्रि में ट्राले पर लोड किया गया। आचार्य ड़ॉ. वीरेंद्र गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय ३६ टन के नैरोगेज डीजल इंजन को लोड किया गया। ऐसा विहंगम दृश्य देखने के लिए कई लोग जमा हुए और रेल्वे के वर्क शॉप की तरह अहसास कराने वाला नजारा दिखाई दिया। नैरोगेज डीजल इंजन लाने के पूर्व वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर आनंद शर्मा व प्रवीण पाटिल ने ड़ॉ. गहरवार को सम्मानित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजन २२ नवम्बर सुबह गोंदिया पहुँचेगा। इस भारी भरकम इंजन को जिस ट्रालवपर लाया जा रहा है धीरे-धीरे लाया जा रहा है। शहर के काली पुतली चौक पर उस समय हंगामा मच गया जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने काली पुतली चौक पर लगी काली पुतली की प्रतिमा पर चढक़र तमाशा करना शुृरू कर दिया। यह ड्रामा लगभग १ घंटे तक चलने के बाद पुलिस मौका स्थल पर पहुचकर उसे पकडक़र आटो से कोतवाली थाना लेकर पहुची इस दौरान उस कथित युवक ने पुलिस को अपना नाम विशाल मेश्राम और लालबर्रा थाने के ग्राम बोरी का निवासी बताया है। साथ ही वह स्वंय को ओलंपिक दौड़ की तैयारी करने की जानकारी सामने आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता को मंत्री जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे परिवर्तित कर दिया है परन्तु पहले से भी ज्यादा स्वास्थ्य सेवा बत्तर हो गई है ।जिमेदार डॉक्टर अधिकतर मीटिंग में रहते है या दौरा में रहते है और ओ पी डी में डॉक्टर 12 बजे के बाद पहुचते है जिस कारण दूर दराज से आने वाले मरीजो को समय मे उपचार नही मिल पाता है ओर मरीज मजबूरी में झोला छाप डॉक्टरों से इलाज कराने में मजबूर रहते है समय समय मे स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को समाचार के माध्यम या दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी जाने पर भी स्वास्थ्य सेवा में सुधार नही किया जा रहा है ।जबकि इस समय मरीजो की संख्या बढ़ गई है उसके बावजूद भी लामता स्वास्थ्य केंद्र में कोई सुध लेने वाला कोई डॉक्टर नही है ना ही इस विषय पर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुध नही लिया जा रहा है