सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को 30 नवम्बर तक प्रदेश की सड़कों को पूर्णतः गड्ढा मुक्त बनाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उत्तराखंड में सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा ऑपरेशन मुक्ति के तहत पिछले कई सालों से मुक्त कराकर उन्हें स्कूल भेजा जा रहा है। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों को गिफ्ट वितरित किए। आपको बता दें कि पुलिस विभाग की ओर से चलाया जा रहा कार्यक्रम काफी सकारात्मक रहा है। इससे सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों की तादात में भी कमी देखी गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी ने कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर कहा कि अग्निवीर वन रैंक वन पेंशन अंकिता मर्डर केस महंगाई और बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरकर लोकसभा की पांचों सीटों पर जीत हासिल की जाएगी। वहीं ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में बनाई जा रही सभी टनल के सर्वे की भी उन्होंने मांग की है। वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की प्रशंसा की। मटकोटा मार्ग की दुर्दशा के चलते सड़क में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही खस्ताहाल सड़क में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और इस सड़क में कई लोगों ने अपनी जान गवा चुके हैं ओर इसी सड़क के निर्माण को लेकर तमाम समाजिक व राजनीतिक संघठनो ने मुहिम भी छेड़ी हुई है लेकिन सरकार इस सड़क की जीर्णोद्धार के लिए आंखे मूंदे बैठी है