विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम अब खजाना भरने की जुगत में लग गया है। चुनाव के पूर्व कराए गए कार्य और फिर अनाप-शनाप तरीके से की गई फिजूलखर्ची के बाद नगर निगम की आर्थिक हालत पहले से ज्यादा खस्ता हो गई है। नौबत यहां तक चुकी है कि नगर निगम को एडीबी (एशियन डेवलमेंट बैंक) से लिए लोन की सालाना किस्त 18 करोड़ रुपये चुकाने जहां एफडी (फिक्स डिपोजिट) तुड़वाना पड़ी वहीं दीपावली पर आउट सोर्स कर्मचारियों को बोनस देने हाल में ही 10 करोड़ रुपये की दूसरी एफडी भी तोड़वानी पड़ी। जबलपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय जेल में अलग-अलग मामलों में बंद दो बंदियों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बंदियों की मौत होने पर जेल प्रशासन द्वारा सिविल लाइन थाने में सूचना दी जाने पर मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया है। सूरत से बिहार स्थित अपने गांव जा रही एक 30 वर्षीय गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। महिला 6 माह की गर्भवती थी। प्रीमिच्योर डिलीवरी के चलते बच्चा मृत पैदा हुआ। जबलपुर पहुंचने पर महिला को एल्गिन अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना रविवार देर रात की है।